TRENDING TAGS :
अधर में लटकी यूनीफाईड डायस फीडिंग, DIOS बोले-प्रिंसपलों का रुकेगा वेतन
राजधानी के कई इंटर कॉलेजों ने शनिवार तक अपने यहां रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स का ब्यौरा एक्सल शीट पर डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल्स (DIOS) कार्यालय को नहीं भेजा है।
लखनऊ : राजधानी के कई इंटर कॉलेजों ने शनिवार तक अपने यहां रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स का ब्यौरा एक्सल शीट पर जिला निरीक्षक विद्यालय (DIOS) कार्यालय को नहीं भेजा है।
अभी तक नहीं दिया स्टूडेंट्स का ब्यौरा
-डीआईओएस उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कार्यालय में बोर्ड परीक्षा के लिए एक्सेल शीट पर स्टूडेंट्स का डेटा उपलब्ध न कराने वाले एडेड कॉलेजो के प्रिंसपलों का वेतन रुकेगा।
-वित्तविहीन कॉलेजो की मान्यता प्रत्याहरण की भी कार्यवाही होगी।
-शनिवार को डेटा एक्सल शीट भेजने का अंतिम दिन है।
-पहले अंतिम तिथि 2 फरवरी थी। जिसे 11 फरवरी तक बढ़ाया गया था।
-राजधानी के एक दर्जन कॉलेजो ने डेटा एक्सल शीट पर स्टूडेंटस का ब्यौरा अभी तक नहीं दिया है।
-क्लास 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स का डेटा भेजना था। जिसके कारण यूनीफाईड डायस फीडिंग रूकी हुई है।
Next Story