×

BLACK SUNDAY: हादसों में 15 की मौत-अब भी खतरे में कई जिंदगियां

Admin
Published on: 24 April 2016 3:17 PM IST
BLACK SUNDAY: हादसों में 15 की मौत-अब भी खतरे में कई जिंदगियां
X

लखनऊ: राज्य की सड़कें रविवार को हादसों से कई जगह लाल हो गईं। अलग-अलग हादसों में 15 लोगों की मौत हो गई दो कई गंभीर रूप से घायल हो गए।

कानपुर में गई आठ लोगों की जान

अकबरपुर थानाक्षेत्र में नेशनल हाइवे पर रविवार को कार और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवाल सात लोगों की मौके पर हो मौत हो गई। वहीं, दो में से एक घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

लौट रहे थे तिलक चढ़ाकर

-फतेहपुर रोशनाई के रहने वाले मान सिंह अपनी बेटी का तिलक चढ़ाने इटावा गए थे।

-नेशनल हाइवे पर गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।

कानपुर हादसे में आठ लोगों की जान चली गई कानपुर हादसे में आठ लोगों की जान चली गई

ये हुए हादसे का शिकार

-कल्याण सिंह, मान सिंह, सुरेंद्र सिंह, राहुल और तीन बच्चे (शिवानी, सनी सिंह और कर्चन) की मौके पर ही मौत हो गई।

-राधा गंभीर हालत में कानपुर अस्पताल में भर्ती है।

-पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सहारनपुर: ट्रक से टक्कर के बाद आग का गोला बनी कार, चार की मौत

मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही एक कार की ट्रक से टक्कर हो गई। भिडंत इतनी तेज थी कि ट्रक से टकराने के बाद कार में आग लग गई। कार सवार एक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने हॉस्पिटल जाते समय दम तोड़ दिया।

-रविवार सुबह करीब दस बजे एक लाल रंग की कार मुजफ्फरनगर से आ रही थी।

-सहारनपुर-मुजफ्फरनगर रोड पर थाना नागल के गांव सरसीना के पास सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

-ट्रक से टक्कर लगने के बाद कार आग में आग लग गई।

मृतकों में किसी की पहचान नहीं हो सकी है। कार के पूरी तरह से जल जाने के कारण उसका नंबर भी जल गया है।

-पुलिस ने शवों को पहचान के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

बागपत: दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर हादसे में दो की मौत

दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर स्थित यूपी के बागपत जिले के टयोढही गांव के निकट कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार बीबीए स्टूडेंट समेत दो की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।

बागपत में गई दो की जान बागपत में गई दो की जान

-सुचना पर पहुंचे परिजनों ने भी खूब हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

-फिलहाल परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।

-मृतक गाजियाबाद के साहिबाबाद निवासी सादिक पुत्र मो. हसन गाजियाबाद के एचएम कॉलेज में बीबीए फर्स्ट ईयर का था।

-उसके भाई सद्दाम ने बताया कि रविवार की सुबह सादिक मामा के लड़के रठोडा निवासी नदीम के साथ बाइक पर सवार होकर रटोडा जा रहे थे।

बहराइच: दो ट्रक टकराए, ड्राइवर की गई जान

बहराइच: गोंडा-बहराइच रोड पर कोल्हुवा के पास दो ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक ड्राइवर विमल तिवारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए डिस्ट्रिक हॉस्पिटल भेजा गया।

गोंडा की ओर से रही सीमेंट से भरी ट्रक बहराइच के नानपारा के लिए आ रही थी। पयागपुर थाना क्षेत्र के खुटेहना चैकी के कोल्हुवा के पास बहराइच की ओर से आ रही परचून से लदी ट्रक से भिंडंत हो गई।



Admin

Admin

Next Story