TRENDING TAGS :
Raebareli: शादी में डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, पुलिस के पहरे में हुई शादी
Raebareli: जिले के डीह थाना क्षेत्र में शादी समारोह में डीजे के धुन में बाराती इस कदर थिरके की आपस में एक-दूसरे के हाथ लगने के बाद बराती और घराती दोनों पक्षों के लड़ाई हो गई।
Raebareli: आए दिन सूबे में शादी समारोह में दोनों पक्षों में लड़ाई, मारपीट व खूनी संघर्ष देखने को मिलता रहता है। ऐसा ही मामला रायबरेली में भी सामने आया है, जहां शादी समारोह में डीजे के धुन में बाराती इस कदर थिरके की आपस में एक-दूसरे के हाथ लगने के बाद बराती और घराती दोनों पक्षों के लड़ाई शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते लाठी डंडे और ईंटें चलने लगे।
पुलिस के साय में अदा की विवाह की रस्में
लगभग आधे घंटे के खूनी संघर्ष में लड़की पक्ष के लोगों को गंम्भीर चोटें आई है। डीह पुलिस टीम (deh police team) मौके पर पहुंच कर स्थिति पर काबू पाया। साथ ही रातभर चले वार्तालाप के बाद पुलिस के साये में शादी को सम्पन्न करवाया गया।
डीजे पर नाचते समय दोनों पक्षों में विवाद को लेकर हुई मारपीट
दरअसल जिले के डीह थाना क्षेत्र (Deh Police Station) स्थित परसदेपुर के पूरे बैशन संसारी गांव निवासी राम सजीवन की पुत्री अर्चना की शादी प्रतापगढ़ जनपद (Pratapgarh District) के मंगापुर रेहुआ लालगंज के अखिलेश के साथ हो रही थी। वहीं, बाराती पक्ष के युवकों की ओर से डीजे को लेकर जमकर तांडव मचाया गया। तभी डीजे पर नाचते समय दोनों पक्ष बाराती-घराती पक्ष में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते-देखते शादी का उत्सव दोनों पक्ष के बीच मल्ल युद्ध में बदल गया। लगभग आधे घंटे तक खूनी संघर्ष चला। दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडे व ईंट पत्थर का जमकर इस्तेमाल हुआ। देखते देखते बाराती व घराती पक्ष में भगदड़ मच गई। इसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। तब जाकर कहीं बवाल थमा।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला कराया शांत
वहीं, पुलिस को इस मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची और इस मामले को शांत करवा कर घायलों को इलाज के लिए भेजा। रात भर पुलिस के घेरे में विवाह की रस्में अदा की गई, ताकि किसी अन्य अप्रिय घटना न हो सके।