TRENDING TAGS :
हरियाणा हिंसा: यूपी तक फैली पंचकूला की आग, सहारनपुर से जाने वाली कई ट्रेनें रद्द
पंचकूला में बाबा राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद हुए विवाद का असर यूपी के सहारनपुर में भी देखने को मिला। यहां से होकर हरियाणा की ओर जाने वाली
सहारनपुर: पंचकूला में बाबा राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद हुए विवाद का असर यूपी के सहारनपुर में भी देखने को मिला। यहां से होकर हरियाणा की ओर जाने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। इसके चलते कई यात्रियों ने हंगामा किया। बीती रात से अब तक एक हजार से अधिक आरक्षण रद्द कराए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें ... #RamRahim: सेना, सरकार ने कहा- नहीं घुसे डेरा मुख्यालय में
क्या है पूरा मामला?
- बता दें कि सहारनपुर हरियाणा की सीमा से लगा हुआ जनपद है और यहां पर बाबा राम रहीम के हजारों समर्थक रहते हैं।
- हालांकि यहां पर अभी तक इस तरह की कोई वारदात नहीं हुई, जिससे कहा जा सके कि सहारनपुर की हालत नाजुक बनी है, लेकिन यहां से हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर जाने वाली सैकड़ों ट्रेन गुजरती है।
- बिहार और मध्य प्रदेश की ओर से आने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को सहारनपुर में ही रोक दिया गया।
- ट्रेनों को यहां पर आरपीएफ की सहायता से खाली करा लिया गया और आगे नहीं जाने दिया गया।
शनिवार को हरियाणा और पंजाब की ओर जाने वाली तमाम ट्रेनों के रद्द होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टेशन पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ नजर आ रहा है। यात्री बेहाल नजर आ रहे हैं। पूरे स्टेशन को पैरा मिलिट्री फोर्स के हवाले किया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। बिहार और मध्य प्रदेश की ओर से जिन यात्रियों को सहारनपुर में ही उतार दिया गया, उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कुछ सामाजिक संगठन सामने आए हैं, जिन्होंने यहां स्टेशन पर रुके हुए यात्रियों को देर रात और आज दोपहर का भोजन कराया।
सहारनपुर में ही रोकी गई ट्रेनें
13151- कोलकाता- जम्मूतवी एक्सप्रेस
05715- कटिहार-जालंधर एक्सप्रेस
15209- जनसेवा एक्सप्रेस
15011- लखनऊ चंडीगढ एक्सप्रेस
54539- हजरत निजामुद्दीन- अंबाला
14521- दिल्ली अंबाला एक्सप्रेस
रद्द की गई ट्रेनें
14711- हरिद्वार-श्री गंगानगर एक्सप्रेस
14631- देहरादून अमृतसर
12053- कालका पैसेंजर
15209- जनसेवा एक्सप्रेस
13151- जम्मू-कोलकाता सियालदाह एक्सप्रेस
150212- लखनऊ चंडीगढ़
12237- वाराणसी-जम्मू सुपरफास्ट
14887- हरिद्वार-बाडमेर
13006- अमृतसर- हावड़ा मेल
12904- मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टैंपल एक्सप्रेस
13308- अमृतसर- हावड़ा
13308- फिरोजपुर- धनबाद
14610- वैष्णोदेवी कटरा- ऋषिकेश हेमकुंट एक्सप्रेस
14631- देहरादून-अमृतसर
14632- अमृतसर-देहरादून
14646- जम्मूतवी-दिल्ली शालीमार एक्सप्रेस
14711- हरिद्वार- गंगानगर
18102- जम्मूतवी टाटानगर
18104- अमृतसर- टाटानगर
18238- अमृतसर-बिलासपुर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस