×

राजधानी में ट्रैक मरम्मत से आज कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कई रेल खंडों में ब्लॉक लेने जा रहा है। इसके चलते कई रूटों पर मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसलिए से 02,18 और 28 मार्च को कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 

Aditya Mishra
Published on: 1 March 2019 8:35 PM IST
राजधानी में ट्रैक मरम्मत से आज कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
X

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कई रेल खंडों में ब्लॉक लेने जा रहा है। इसके चलते कई रूटों पर मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसलिए से 02,18 और 28 मार्च को कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) संजय यादव ने शुक्रवार को बताया कि वाराणसी मंडल के रेल खंडों में विभिन्न तिथियों को निर्माण कार्य के चलते सात एलएचएस ब्लॉक लिया जाएगा। इसलिए पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों को बदले रूट व शार्ट टर्मिनेट करके चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नीलोखेड़ी-अमीन स्टेशनों के बीच ओवरहैड पावर लाइन के लिए दो मार्च को तीन घंटें तक के लिए यातायात ब्लॉक रहेगा। इससे कई ट्रेनों को बीच-बीच में रोक रोककर चलाया जाएगा। जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस को रास्ते में 30 मिनट रोककर चलाया जायेगा। वहीं अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को रास्ते में 90 मिनट रोककर चलाया जायेगा।

सीपीआरओ ने बताया कि दुल्लहपुर-जखनियां स्टेशनों के बीच 18 मार्च को 09.35 बजे से 13.35 बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा। इससे लखनऊ जंक्शन से 17 मार्च को रवाना होने वाली ट्रेन मऊ तक जाएगी। वापसी में 18 मार्च को वाराणसी सिटी से चलने वाली ट्रेन मऊ से लखनऊ रवाना होगी। इसके अलावा चिल्कहर-रसड़ा स्टेशनों के बीच समपार पर 28 मार्च को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक चार घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। इससे ट्रेन नंबर 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 70 मिनट देरी से रवाना होगी।

ये भी पढ़ें...रेलवे का तोहफा : दिल्ली से लखनऊ के बीच सफर हुआ बेहद आसान , कई रूटों पर नयी ट्रेन

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story