TRENDING TAGS :
योगी सरकार के अभियान का असर: कई रोमियो हुए गिरफ्तार, लड़कियों को भी दी गई चेतावनी
आगरा : यूपी में सरकार बदलते ही योगी के मुख्यमंत्री (सीएम) बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार ने अपने घोषणा पत्र पर अगले ही दिन अमल करना शुरू कर दिया। बीजेपी के घोषणा पत्र में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्कॉट बनाए जाने की बात कही थी। यूपी के हर जिले में तत्काल एंटी रोमियो स्कॉट का गठन कर दिया गया।
सड़क छाप मजनू और सड़क छाप रोमियो ने स्कूल और कॉलेज जा रही छात्राओं का चलना मुश्किल कर दिया था। नई सरकार ने ऐसे मजनुओं और रोमियो को सबक सिखाने के लिए चलाए जा रहे एंटी रोमियो अभियान का काफी असर देखने को मिल रहा है।
आगे की स्लाइड्स में जानें पुलिस ने सिखाया सड़क छाप मजनुओं को सबक...
फिरोजाबाद में एक रोमियो गिरफ्तार
-एंटी रोमियो अभियान के तहत शुक्रवार (24 मार्च) को यूपी के फिरोजाबाद में एक रोमियो को गिरफ्तार गया।
-सरकार की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान की छात्राओं ने काफी सराहना की और खुशी भी जाहिर की।
तीन लड़कियों को दी चेतावनी
-वहीं मैनपुरी के कई रोमियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
-लोहिया पार्क में 3 लड़कियो को परिजनों के सामने चेतावनी देकर छोड़ा।
-इस मौके पर एक पीडबल्यूडी का संविदाकर्मी वीडियो बना रहा था, उसको पुलिस ने मौके पर ही धुन डाला।
-लोहिया पार्क मे एंटी रोमियो ऑपरेशन के तहत तीन जोड़ों को मस्ती करते हुए पकड़ा।
-साथ ही दो रोमियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
क्या कहना है छात्राओं का?
छात्राओं का कहना है कि नई सरकार जो कुछ भी किया, वह बहुत अच्छा कर रही है। सरकार से उम्मीद है कि ऐसे ही बहुत अच्छा काम करेगी।
फिरोजाबाद के एसपी का क्या कहना है?
-एसपी ,सिटी संजीव कुमार बाजपाई ने कहा, सरकार के आदेश पर एंटी रोमियो अभियान चलाया जा रहा है।
-इस अभियान के तहत शुक्रवार को एक रोमियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
-इन्आहोंने कहा कि आगे की कार्यवाही को अमल में लाया जा रहा है।
आगे का स्लाइड्स में देेखें फोटोज...