बाजार में नहीं चल रहे हैं 10 रुपए के सिक्के, दुकानदारों पर बेअसर है प्रशासनिक कार्रवाई

दुकानदारों ने 10 का सिक्के लेने से मना कर दिया। इसके बाद विनीत ने सिक्का लेने से इनकार करते हुए इन दुकानदारों की वीडियो बना ली। विनीत रस्तोगी ने इस मामले में कार्यवाही के लिए नगर कोतवाली में एक तहरीर दी है। बाराबंकी के अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह ने शिकायत पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।

zafar
Published on: 14 Oct 2016 10:55 AM GMT
बाजार में नहीं चल रहे हैं 10 रुपए के सिक्के, दुकानदारों पर बेअसर है प्रशासनिक कार्रवाई
X

बाजार में नहीं चल रहे हैं 10 रुपए के सिक्के, दुकानदारों पर बेअसर है प्रशासनिक कार्रवाई

बाराबंकी: बाज़ार में दस रुपये के धातु के सिक्कों का चलन अचानक बंद हो गया है। छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान तक इन सिक्कों को लेने से इनकार कर रहे हैं। इससे आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ये सिक्के लेने से इनकार करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दे रहा है, लेकिन दुकानदार बाज नहीं आ रहे हैं।

अफवाहों का बाजार

-बाजार में कुछ दिनों से 10 रुपए के धातु के सिक्कों को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है।

-दुकानदार इन सिक्कों को लेने से इनकार कर रहे हैं।

-शिकायत मिलने पर बाराबंकी में कारोबार कर रहे अमरोहा के कुछ दुकानदारों पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है।

-इसके बावजूद व्यवसायियों पर कोई असर नहीं पड़ा है। वे 10 रुपए के सिक्के नहीं ले रहे हैं।

कार्रवाई होगी

-साई प्लाजा में चाइनीज कुशन रेस्टोरेंट के मालिक विनीत रस्तोगी ने इसी प्लाजा के दूसरे दुकानदारों पर सिक्का लेने से मना करने का आरोप लगाया है।

-विनीत का आरोप है, कि साई प्लाजा के ही ईज़ी डे डिपार्टमेंटल स्टोर और विशाल जनरल स्टोर ने सिक्के लेने से इनकार कर दिया।

-उनका आरोप है कि एक कर्मचारी को उन्होंने नमक का पैकेट लेने भेजा था, मगर दोनों दुकानदारों ने दस का सिक्के लेने से मना कर दिया।

-इसके बाद विनीत ने सिक्का लेने से इनकार करते हुए इन दुकानदारों की वीडियो बना ली। साई प्लाजा, बाराबंकी के फैज़ाबाद रोड पर स्थित है।

-चाइनीज कुशन रेस्टोरेंट के मालिक विनीत रस्तोगी ने इस मामले में कार्यवाही के लिए नगर कोतवाली में एक तहरीर दी है।

-इस मामले में बाराबंकी के अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह ने 10 रुपए के धातु निर्मित सिक्के लेने से इनकार करने वाले दुकानदारों और दूसरे व्यवसायियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।

बाजार में नहीं चल रहे हैं 10 रुपए के सिक्के, दुकानदारों पर बेअसर है प्रशासनिक कार्रवाई

बाजार में नहीं चल रहे हैं 10 रुपए के सिक्के, दुकानदारों पर बेअसर है प्रशासनिक कार्रवाई

बाजार में नहीं चल रहे हैं 10 रुपए के सिक्के, दुकानदारों पर बेअसर है प्रशासनिक कार्रवाई

बाजार में नहीं चल रहे हैं 10 रुपए के सिक्के, दुकानदारों पर बेअसर है प्रशासनिक कार्रवाई

बाजार में नहीं चल रहे हैं 10 रुपए के सिक्के, दुकानदारों पर बेअसर है प्रशासनिक कार्रवाई

zafar

zafar

Next Story