×

कोरोना इफेक्ट: शुरू हुई नई परंपरा, कोल्ड ड्रिंक नहीं काढ़े से हो रहा बारातियों का स्वागत

वैश्विक महामारी कोरोना ने जिंदगी के नजरिए के साथ ही मानव जीवन में काफी बदलाव लेकर आया है। शादी समारोहों पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है।

Ashutosh Singh
Reporter Ashutosh SinghPublished By Monika
Published on: 26 April 2021 7:59 PM IST
कोरोना इफेक्ट: शुरू हुई नई परंपरा, कोल्ड ड्रिंक नहीं काढ़े से हो रहा बारातियों का स्वागत
X

कोरोना काल में ऐस हो रहा बारातियों का स्वागत 

वाराणसी: वैश्विक महामारी कोरोना (coronavirus) ने जिंदगी के नजरिए के साथ ही मानव जीवन में काफी बदलाव लेकर आया है। शादी समारोहों पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। कोरोना का खौफ ने स्वागत सत्कार के टतरीकों के साथ ही खानपान को भी बदल दिया है। आलम ये है कि बारातियों का स्वागत अब कोल्ड ड्रिंक (cold drink) और दूसरे पेय पदार्थों कि जगह काढ़े से हो रहा है।

शादी में परोसा गया काढ़ा

कोल्ड ड्रिंक नहीं परोसा गया काढ़ा

शादी समारोह में बारातियों के स्वागत में किसी तरह की कोई कमी न रहे इसका खास ख्याल रखा जाता है। बारातियों के स्वागत में आपने कोल्डड्रिंग और जूस के साथ पुष्प वर्षा करते तो देखा होगा लेकिन अब हालात बदल गए हैं। बारातियों का स्वागत अब काढ़े और मास्क के साथ हो रह है। दरअसल संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से शादी में कई प्रकार के पाबंदी है। इसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग के साथ डांस तो मास्क और सेनेटराजेशन का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

स्वागत का दिखा अलग अंदाज

बारातियों को भी भाया स्वागत का अंदाज

बारातियों का स्वागत काढ़े से करने वाले हरत लाल चौरसिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोल्डड्रिंक की जगह काढा रखा गया है और कोई बाराती कोरोना से इफेक्ट न हो इसके लिए खास व्यवस्था की गई है। हरत लाल चौरसिया ने बताया कि उनके बेटे की शादी पिछले साल ही होनी थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से नहीं हो पाई थी। इस बार भी कोरोना की वजह से दिक्कतें आ रही थी लेकिन बचाव की व्यवस्था के साथ शादी की जा रही है। वहीं बारातियों को भी स्वागत का ये अंदाज पसंद आ रहा है। बारातियों की माने तो आज के समय मे काढा जिंदगी जीने की जरूरत है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story