×

कैबिनेट मंत्री बोले- गोविंदनगर पुल का नाम शहीद कैप्टन आयुष के नाम पर होगा, डिप्टी सीएम करेंगे उद्घाटन

गोविंदनगर पुल पिछले 4 सालो से बन रहा था, जिसका निर्माण कार्य अब जाकर पूरा हो सका। इसका उद्घाटन 9 मई को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे।

sujeetkumar
Published on: 6 May 2017 5:35 PM IST
कैबिनेट मंत्री बोले- गोविंदनगर पुल का नाम शहीद कैप्टन आयुष के नाम पर होगा, डिप्टी सीएम करेंगे उद्घाटन
X

कानपुर: उत्तर और दक्षिण क्षेत्र को जोड़ने वाला गोविंदनगर पुल पिछले 4 सालो से बन रहा था, जिसका निर्माण कार्य अब जाकर पूरा हो सका। इसका उद्घाटन 9 मई को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे।

कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि सपा सरकार में योजनाओं का उद्घाटन से पहले होता था और योजनाएं बाद में बनती थी, जिसमें ये पुल भी शामिल है।

लखनऊ में मेट्रो का उद्घाटन भी पहले हुआ लेकिन इसकी शुरुआत अब होने जा रही है। प्रदेश में बीजेपी सरकार आने के बाद योजनाएं पूरी होने के बाद ही जनता को सौंपने का काम किया जाएगा।

43 करोड़ रूपए की लागत से बना ये पुल

-उत्तर कानपुर को दक्षिण कानपुर को जोड़ने वाला ये पुल 776 मीटर लंबा है।

-पुल का निर्माण कार्य मार्च 2013 में शुरू हुआ था।

-पुल को बनाने में 43 करोड़ रूपए की लागत आई है।

शहीद कैप्टन आयुष यादव सेतु

हालही में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में आंतकी हमले में शहीद हुए कैप्टन आयुष यादव के नाम पर पुल का नाम किए जाने की बात पर कैबिनेट मंत्री बोले कि ये शहर के लोगों का सौभाग्य होगा कि शहीद के नाम पर पुल का नाम रखा जाए। उन्होंने कहा कि इस पुल के लिए काई बार मैं भी धरने पर बैठा हूं। यह पुल केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के सहयोग से बना है। इस पुल का नाम शहीद कैप्टन आयुष यादव सेतु रखा जाएगा।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story