×

प्राची का आजम को जवाब-मर्दानगी रणभूमि में दिखाई जाती है,शादी कर नहीं

Newstrack
Published on: 4 May 2016 1:18 PM IST
प्राची का आजम को जवाब-मर्दानगी रणभूमि में दिखाई जाती है,शादी कर नहीं
X

लखनऊ: सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान के बीजेपी सांसद और फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ को विवाह कर बच्चा पैदा करने की सलाह पर विश्व हिंदु परिषद की तेज तर्रार नेत्री साध्वी प्राची ने पलटवार किया है। प्राची ने आजम के बयान पर कहा कि मर्दानगी रणभूमि में दिखाई जाती है ।

साध्वी ने newztrack.com से बात करते हुए बुधवार को कहा की आज़म अपना दिमागी संतुलन खो चुके है, इसीलिए अनर्गल बयानबाजी किया करते है।

यह भ्‍ाी पढ़ें... आजम का विवादित बयान- शादी करके मर्दानगी साबित करें योगी आदित्यनाथ

आजम को जाना पड़ेगा पाकिस्‍तान

-योगी आदित्यनाथ पर की गई टिप्पणी को लेकर साध्वी ने कहा कि मर्दानगी शादी करके नहीं बल्कि बल्कि रणभूमि में दिखाई जाती है।

-साध्वी ने कहा की 2017 के विधान सभा चुनावों में बीजेपी यूपी में अपना परचम लहराएगी और तब आज़म खान को अपना बोरिया बिस्तर बांध पाकिस्तान जाना पड़ेगा।

आजम ने क्‍या कहा था

-आजम खान ने मंगलवार को गोरखपुर में दिए बयान में कहा था योगी आदित्यनाथ पहले शादी कर अपनी मर्दानगी साबित करें ।

-उन्होंने देश के सभी साधु संतों को विवाह करने की सलाह भी दी थी।

-आजम ने उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज को बलात्कारी भी कहा था।



Newstrack

Newstrack

Next Story