TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 26 IAS, 85 PCS का हुआ ट्रांसफर

Rishi
Published on: 17 Jun 2016 2:14 AM IST
UP की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 26 IAS, 85 PCS का हुआ ट्रांसफर
X

लखनऊः यूपी सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में गुरुवार को बड़ा फेरबदल किया है। इसके तहत 26 आईएएस और 85 पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। आगरा के मंडलायुक्त प्रदीप भटनागर और गोरखपुर के डीएम ओएन सिंह को हटा दिया गया है। मथुरा कांड को लेकर मंडलायुक्त और गोरखपुर में सपा नेता की पिटाई के मामले में डीएम को हटाया गया है। वैसे प्रदीप भटनागर को प्रमुख सचिव कृषि के महत्वपूर्ण पद पर भेजा गया है।

आईएएस अफसरों की ये है लिस्ट

-प्रदीप भटनागर को मंडलायुक्त आगरा से प्रमुख सचिव, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग तथा कृषि विपणन व कृषि विदेश व्यापार बनाया गया है।

-चंद्रकांत को मंडलायुक्त अलीगढ़ से मंडलायुक्त आगरा बनाकर भेजा गया है।

-मोनिका एस. गर्ग को प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग तथा महिला कल्याण, प्रमुख सचिव महिला कल्याण के प्रभार से अवमुक्त की गई हैं।

-रेणुका कुमार प्रमुख सचिव समन्वय और लघु सिंचाई को प्रमुख सचिव महिला कल्याण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

-सुभाष चंद्र शर्मा को मंडलायुक्त मुरादाबाद की जगह सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाया गया है।

और आईएएस के भी तबादले

-मुरली मनोहर लाल को सचिव राज्य मानवाधिकार आयोग को आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार।

-ओएन सिंह जिलाधिकारी गोरखपुर की जगह विशेष सचिव, लोक निर्माण विभाग बनाए गए हैं।

-सुखलाल भारती सचिव अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग से प्रबंध निदेशक राज्य हथकरघा निगम कानपुर नगर भेजे गए हैं।

-मनमोहन चौधरी मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अब विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास होंगे।

-रमाकांत पाण्डेय स्थानांतरणाधीन अपर आयुक्त ग्राम्य विकास, का तबादला निरस्त कर एडी उप्र प्रशासन एवं प्रबंधक अकादमी लखनऊ।

चंद्रपाल अब सचिव लोक सेवा आयोग

-सुरेश कुमार सिंह को सचिव लोक सेवा आयोग से अपर आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग।

-चंद्रपाल सिंह को विशेष सचिव कृषि से सचिव लोक सेवा आयोग इलाहाबाद।

-प्रमोद कुमार को कुलसचिव राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय से विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग।

-राजेंद्र कुमार सिंह विशेष सचिव कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार से प्रबंध निदेशक उप्र भूमि सुधार निगम।

-संजय अग्रवाल प्रमुख सचिव ऊर्जा को प्रबंधक निदेशक पिकप, सीइओ लीडा एवं अधिशासी निदेशक उद्योग बंधु के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त।

इन आईएएस के भी तबादले

-कंचन वर्मा विशेष सचिव अवस्थापना को सीइओ लीडा का अतिरिक्त प्रभार।

-अलकनंदा दयाल सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास को एमडी पिकप एवं अधिशासी निदेशक उद्योग बंधु का अतिरिक्त प्रभार।

-अजय दीप सिंह विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन से प्रबंध निदेशक, यूपी डेस्को, लखनऊ।

-अटल कुमार राय सीडीओ इलाहाबाद अब विशेष सचिव वाणिज्य कर-मनोरंजन कर होंगे।

-आंद्रा वामसी सीडीओ मुरादाबाद से सीडीओ इलाहाबाद।

आईएएस तबादले में ये अफसर भी

-पुलकित खरे सीडीओ शाहजहांपुर से सीडीओ वाराणसी।

-टीके शिबु सीडीओ हरदोई से सीडीओ शाहजहांपुर।

-नरेंद्र प्रसाद पांडेय अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल से सीडीओ फर्रुखाबाद।

-प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव सीडीओ जौनपुर से विशेष सचिव खाद्य और रसद।

-अपूर्वा दुबे ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट कानपुर देहात से ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बरेली।

-सुनील कुमार वर्मा ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट एटा से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आगरा।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story