TRENDING TAGS :
Sharadiya Navratri 2022: चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर में लगे माता जी के जयकारे, नवरात्रि के पहले दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Lucknow News: सोमवार से नौ दिन का नवरात्रि आरम्भ हो गया। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर में लगे माता जी के जयकारे: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
Lucknow News: सोमवार 26 सितंबर को नौ दिन का नवरात्रि (Navratri 2022) आरम्भ हो गया। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर (Badi Kali Ji Temple) में नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों मंदिर में माता जी के दर्शन के साथ खूब जयकारे लगाए। बता दें कि नौ दिनों तक नवदुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती हैं। अभीष्ट सिद्धि और योग में भक्तों की हर कामना पूरा करेगी मां दुर्गा ।
देखें तस्वीरें-
चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर में लगे माता जी के जयकारे: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर में लोग कतारबद्ध होकर दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतज़ार करते हुए।
चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर में लगे माता जी के जयकारे: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
लोगों ने माता काली जी के जयकारे लगाए।
चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर में लगे माता जी के जयकारे: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
नवरात्री में राजधानी लखनऊ के चौक स्थित माता काली जी के मंदिर में भक्त महिलाओं का भारी हुजूम है।
चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर में लगे माता जी के जयकारे: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
नव दुर्गा में से एक रूप माता काली का है। जिनका रौद्र रूप है ।
चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर में लगे माता जी के जयकारे: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
माता को श्रृंगार की हर सामग्री माताएं और बहनें चढ़ाती हैं।
चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर में लगे माता जी के जयकारे: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
माता की भक्ति से सराबोर लोग नवरात्री के नौ दिन व्रत रखते हैं।
चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर में लगे माता जी के जयकारे: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
माता के दरबार में सच्चे मन से जो भी माँगा जाए जरूर मिलता है।
चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर में लगे माता जी के जयकारे: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
भक्त बड़ी आस्था लेकर माता के दरबार में आते हैं।
चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर में लगे माता जी के जयकारे: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर में लोगों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।