×

नूपुर शर्मा के साथ साधु-संत: जमकर किया समर्थन, हुआ सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ

Nupur Sharma Latest News: एक ओर जहां नूपुर शर्मा को लेकर बवाल छिड़ा हुआ है, वहीं दूसरी ओर मथुरा में आज धर्म रक्षा संघ द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ कर उनका समर्थन किया गया।

Shreya
Written By ShreyaReport Nitin Gautam
Published on: 11 Jun 2022 9:48 PM IST
Nupur Sharma case
X

बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Social media)

Nupur Sharma Latest News: बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा पैगम्बर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर विवादित बयान देने को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। विपक्षी दल और एक समुदाय नूपुर शर्मा (Nupur Sharma Controversy) पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है। साथ ही जुमे की नमाज के बाद हुए प्रदर्शन और हिंसा में नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी और उन्हें फांसी की सजा देने की मांग की गई।

देशभर में मचे बवाल के बीच एक तबका ऐसा भी है जो नूपुर शर्मा का खुलकर समर्थन कर रहा है और बीजेपी के आगे उनके ऊपर की गई कार्रवाई को वापस लेने की मांग कर रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) में आज यानी शनिवार को धर्म रक्षा संघ के द्वारा एक सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, जहां पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा को धर्म रक्षा संघ के साथ साधु संतों ने भी अपना समर्थन दिया है।

असमाजिक लोग देश में मचा रहे हंगामा

मथुरा के वृंदावन में साधू संतों ने हनुमान चालीसा के द्वारा नुपुर शर्मा को अपना समर्थन देते हुए कहा कि हम सब उनके साथ हैं। उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी भी मांगी है, लेकिन कुछ असमाजिक लोग हैं, जो कि लगातार पूरे देश में हंगामा और आगजनी कर रहे हैं, जिन्हें भगवान हनुमान सद्बुद्धि दें और उनकी बुद्धि की शुद्धि हो। बता दें यहां पर कई दर्जन साधू संतों के साथ महिलाएं भी इस सामूहिक हनुमान चालीसा में शामिल हुईं। इसी के साथ पुलिस ने भी वृंदावन के सिंहपौर हनुमान मंदिर पर अपना डेरा डाले रखा और पूरे समय स्थिति पर ध्यान रखा है।

दोस्तों देश दुनिया से जुड़ी किसी भी खबर को सबसे पहले जानने के लिए फालो करें Google News पर करें हमें।



Shreya

Shreya

Next Story