×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mathura News: धर्मान्तरण मामले पर महामंडलेश्वर का विवादित बयान, साधु सड़क पर उतर कर करेगा हत्या

Mathura News: महामंडलेश्वर नवल गिरि ने कहा कि धर्मांतरण को नहीं रोका गया तो साधु समाज सड़कों पर आकर ऐसा करने वालों का कत्ल करेगा।

Nitin Gautam
Report Nitin GautamPublished By Shreya
Published on: 25 Jun 2021 11:13 AM IST
Mathura News: धर्मान्तरण मामले पर महामंडलेश्वर का विवादित बयान, साधु सड़क पर उतर कर करेगा हत्या
X

महामंडलेश्वर नवल गिरी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Mathura News: उमर गौतम के द्वारा एक हज़ार से अधिक लोगों का धर्म परिर्वतन (Religious Conversion) कराए जाने के मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले को लेकर धर्मनगरी मथुरा के साधु संतों में आक्रोश है। धर्मांतरण पर बने कानून के बाद भी लगातार इस तरह के मामले सामने आने के बाद संतों ने एक स्वर से कानून को और सख्त करने की वकालत की है। इस बीच गोष्ठी में महामंडलेश्वर नवल गिरी महाराज ने विवादित और गैर जिम्मेदाराना बयान भी डे डाला।

उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि धर्मांतरण को रोकने के लिए हमें सबसे पहले अपनी आबादी को बढ़ाना होगा। साथ ही महामंडलेश्वर नवल गिरी ने एलान किया कि यदि ऐसे लोगों ने इन कार्यों को नहीं रोका तो साधु समाज सड़कों पर आकर उनका कत्ल करेगा। धर्मान्तरण किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महामंडलेश्वर ने चुनौती दी कि धर्मांतरण कराने वाले किसी व्यक्ति या संगठन में ताकत है तो मथुरा, वृन्दावन में धर्मांतरण (Dharm Parivartan) करके दिखाए।

महामंडलेश्वर नवल गिरी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

यह गर्व की बात है कि हम हिंदू हैं

महामंडलेश्वर नवल गिरी ने कहा कि अब हम हिंदू राष्ट्र में इस कार्य को नहीं होने देंगे। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि केवल 1000 आदमियों का ही नहीं ना जाने कितने हजारों लोगों का धर्मांतरण करा दिया है। उन्होंने सरकारी तंत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन कार्यों के सामने आने के बाद सवाल खड़ा होता है कि कानून सरकार व्यवस्था कहां पर सो रहे हैं। इसके लिए अब साधु समाज जाग गया है और हम हिंदू भाइयों से भी अपील कर रहे हैं कि थोड़े से पैसे के लालच में ऐसे कार्यों को अंजाम ना दें। यह बड़े गर्व की बात है कि हम हिंदू हैं, सनातनी हैं और हमारा जन्म भारत में हुआ है। इस गरिमा को बनाए रखें।

महंत यति नरसिंहानंद ने भी दिया विवादित बयान

दूसरी ओर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले डासना स्थित देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहा नन्द सरस्वती ने भी विवादित बयान देते हुए कहा कि आज हिन्दू अपने बच्चों को मजबूत बनाये, इस संदेश के लिए कृष्ण की नगरी से बड़ी जगह कोई जगह नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि आज भी हिंदुओ ने यदि इस बात को नहीं सुना तो समझना पड़ेगा कि हिन्दू मिटने के लिए भी तैयार हो जाये। लोगों को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि यदि इस धरती से हिन्दू मिटेगा तो धरती से मानवता भी मिटेगी।

उन्होंने कहा कि हिन्दू वेद का पालन करें। वेदों में है कि यदि एक लड़का है तो वह न होने के बराबर है। उन्होंने हिंदुओं से ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने ओर उन्हें इतना मजबूत बनाने का संदेश दिया कि वह वक़्त आने पर अपनी व दूसरों की सुरक्षा कर सके साथ ही धर्म की रक्षा भी कर सके। उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि आज हिंदुओ के बच्चे कमजोर हैं और जिहादियों ने अपने एक-एक दो-दो साल के बच्चों से बकरे-मुर्गे कटवा कटवा कर उन्हें एकदम राक्षस बना दिया है।

वो किसी को मारने से डर ही नहीं रहे हैं और वह मानव का कत्ल ऐसे ही कर रहे हैं। कानून उन्हें इसलिए सजा नहीं दे पाता क्योंकि एक कमजोर हिन्दू उसके खिलाफ गवाही नहीं दे पाता। इसलिए परिवार को बढ़ाना भी है और मजबूत भी बनाना है। हिंदुओ के संगठित न हो पाने को लेकर महाराज ने कहा कि हिंदू नेताओं के फेर में पड़ा हुआ है। जिस दिन हिंदू की बुद्धि जाग जाएगी और हिंदू समझेगा कि अपने भाई के साथ रहना है, नेताओं के चक्कर में ज्यादा नहीं पढ़ना है तो हिंदू संगठित हो जाएगा। यदि आज भी हिंदू समाज नहीं चेता तो वह मुगलों की गुलामी झेलने को तैयार रहें।

मौके पर मौजूद हुए संत (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इससे पूर्व मंच पर विराजमान स्वामी सुमेधानंद महाराज, विपुल चैतन्य ब्रह्मचारी, नागेंद्र गौड़, योगेशानंद सरस्वती, नवल गिरी महाराज, हरिशरण महाराज, स्वामी देवेन्द्र चैतन्य महाराज, गोपालानंद गिरि, विवेकानंद महाराज व स्वरूपानंद सरस्वती का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी सुमेधानंद ने और संचालन पूरन चंद कौशिक ने किया। कार्यक्रम के अंत में संयोजक कैप्टन हरिहर शर्मा आदि ने स्वामी नरसिंहानन्द को धर्म रक्षा निधि व शहीद की जन्मस्थली की मिट्टी भेंट की।

ये सभी रहे मौजूद

इस अवसर पर हिंदूवादी नेता गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी, व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, देवेंद्र सिंह राठौर, ठा. ओमप्रकाश सिंह, विजय बहादुर सिंह, आचार्य ब्रजेंद्र नागर, अजय गोयल, शैलेष अग्रवाल, धर्मपाल सिंह सोलंकी, डॉ. संतोष राजोरिया, आचार्य मनमोहन रामानुज, मुरलीधर चतुर्वेदी, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, उमेश गर्ग लोहे वाले आदि उपस्थित रहे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story