TRENDING TAGS :
राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा, लोगों को दिए कई संदेश
देश की आजादी के लिए जान न्यौछावर करने वाले शहीदों की याद में शुक्रवार (12 जनवरी) को युवा दिवस के मौके पर हजारों स्कूली छात्र-छात्राओं ने मिलकर 10 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकाली।
मथुरा: देश की आजादी के लिए जान न्यौछावर करने वाले शहीदों की याद में शुक्रवार (12 जनवरी) को राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर हजारों स्कूली छात्र-छात्राओं ने मिलकर 10 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकाली।
इस मौके पर बच्चें ही नहीं बड़े और बुजुर्गो मे भी खासा उत्साह देखने को मिला। सभी ने तिरंगे को अपने हाथों से पकड़कर एक लंबी लाइन बनाई और शहीदों को नमन किया।
लोगों को किया जागरुक
आज देशभर मे युवा दिवस मनाया जा रहा है। मथुरा में युवा दिवस को एक खास अवसर बनाकर इसे शहीदों को नमन
करने के लिये यादगार बना दिया। जब मथुरा के नर्होली चौराहे से लेकर मुडेसि तक 10 किमी. की सड़क को स्कूल के छात्र-छात्राओं की ओर से एक तिरंगा यात्रा निकाली। इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिये बच्चों ने हाथों में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' और स्वच्छ भारत के साथ पेड़ लगाकर प्रदूषण हटाने के संदेश लोगों को दिए। ताकि लोग आज के दिन एक प्रण ले और इन संदेशो पर अमल करे, जिससे बेटियों पर होने वाले अत्याचार समाप्त हो सके।
क्या कहा छात्राओं ने?
वहीं छात्राओं ने इस अवसर पर कहा कि 'आज हम बहुत खुश है और हमको तिरंगे के साथ-साथ कई तरह के संदेश मिले है। इसके इसके अलावा जो शहीद हुए है उनके परिवारों का स्वागत करने का मौका मिला है। ऐसे अवसर पर आयोजन होते रहने चाहिए। आज शहीदो को सम्मान देने के लिए हम उनके लिए ऐसे ही खड़े होते रहेंगे और उनकी कुर्बानियों को याद करते रहेंगे। वहीं जब दस किलो मीटर तक सड़क पर हाथो में तिरंगा लेकर चल रहे लोगों का दृश्य बड़ा ही सुहावना लग रहा था। जिसे देखने के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।