×

हाईकोर्ट ने यमुना में प्रदूषण पर मथुरा के डीएम को किया तलब

Rishi
Published on: 8 Aug 2017 8:09 PM IST
हाईकोर्ट ने यमुना में प्रदूषण पर मथुरा के डीएम को किया तलब
X

इलाहाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा में यमुना का पानी दूषित होने को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर बारबार समय दिये जाने के बावजूद जिलाधिकारी द्वारा जवाब न आने को गंभीरता से लिया है, और जिलाधिकारी मथुरा को 28 अगस्त को कार्यवाही रिपोर्ट के साथ हाजिर होने का निर्देश दिया है।

यह आदेश न्यायमूर्ति अरूण टंडन तथा न्यायमूर्ति कृष्ण सिंह की खण्डपीठ ने भी यमुना सेवा संस्थान की जनहित याचिका पर दिया है। कोर्ट ने जिलाधिकारी को यमुना नदी का रंगीन फोटोग्राफस भी मांगा था। याचिका में यमुना जल अत्यंत प्रदूषित होने के लिए जिला प्रशासन व स्थानीय निकाय अधिकारियों की लापरवाही को जिम्मेदार माना गया है।

याची का कहना है कि जल इतना दूषित है, कि मछलियां मर रही हैं। पानी नहाने लायक नहीं रह गया है। श्रद्धालुओं को नहाने से बीमारी हो रही है और जिला प्रशासन का कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। कोर्ट ने डीएम को जवाब दाखिल करने का दो बार समय दिया। एक माह बीत जाने के बाद भी कोर्ट आदेश का पालन नहीं किया गया। कोर्ट ने सरकार के बार बार समय मांगने पर भी नाराजगी जतायी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story