×

Mathura News: अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) ने परखी मुड़िया मेला की व्यवस्था, दिए ये निर्देश

Mathura News: अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण मानसी गंगा मुकुट मुखारविंद मंदिर पहुंचे।मानसी गंगा के समीप पुलिस ने सुरक्षा घेरा चेक किया।

Mathura Bharti
Published on: 2 July 2023 9:55 PM IST

Mathura News: मथुरा के गोवर्धन में चल रहे 8 दिवसीय मुड़िया पूर्णिमा मेला क्षेत्र में अपर पुलिस महानिदेशक आगरा राजीव कृष्ण गोवर्धन पहुंचे। उन्होंने डीएम पुलकित खरे, आईजी दीपक कुमार और एसएसपी शैलेश पांडेय के साथ मुड़िया मेला गिरिराज जी परिक्रमा मार्ग की व्यवस्थाएं परखी। एसएसपी शैलेश पांडेय को सुरक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। इसके उपरांत अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण मानसी गंगा मुकुट मुखारविंद मंदिर पहुंचे।

मानसी गंगा के समीप पुलिस ने सुरक्षा घेरा चेक किया। इसके उपरांत मंदिर में गिरिराज जी के दर्शन कर मनौती मांगी। मंदिर सेवायत मनोज लंबरदार ने पटुका ओढ़ाकर स्वागत किया। अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) राजीव कृष्ण ने बताया कि मुड़िया मेला में आने वाले श्रद्धालु भक्तों की सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं पुलिस प्रशासन द्वारा कराई गई है। श्रद्धालु भक्तों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी। मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है। पुलिस मजिस्ट्रेट के ड्यूटी प्वाइंट भी चेक किए हैं। एसएसपी को व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं।



Mathura Bharti

Mathura Bharti

Next Story