TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mathura: अक्षत कलश रथ यात्रा से राममय हुई कृष्ण नगरी, जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत

Mathura News: रथ यात्रा में सबसे आगे बैंड द्वारा रामधुन बजाय गया। शहर का हर मार्ग राममय नजर आया। सैकड़ों की संख्या में माता-बहनें पीले वस्त्रों में सिर पर कलश रखकर समाज को राम संदेश देती नजर आईं।

Network
Report Network
Published on: 22 Dec 2023 5:30 PM IST
akshat kalash rath yatra at mathura
X

अक्षत कलश रथ यात्रा (Social Media)

Mathura News: मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की जन्म भूमि अयोध्या में भव्य और नए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व प्रदेश के शहर-शहर में उत्साह आसमान छू रहा है। इसी कड़ी में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति की ओर से शुक्रवार (22 दिसंबर) को मथुरा के विभिन्न मार्गों पर पूजित 'अक्षत कलश रथ' यात्रा निकाली गई। कलश रथयात्रा से पूरे शहर का वातावरण राम मय हो गया। शहरवासियों ने यात्रा वाली जगह पर पुष्प वर्षा की। राम भक्तों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत कलश रथ यात्रा दोपहर 1:30 बजे निकली। यात्रा सरस्वती शिशु मंदिर, दीनदयाल नगर से प्रारंभ होकर विकास बाजार, होली गेट, कोतवाली रोड ,भरतपुर गेट, घीया मंडी, चौक बाजार ,स्वामी घाट, विश्राम घाट, होली गेट होते हुए पुनः दीनदयाल नगर शिशु मंदिर पर ही विसर्जित हुई।

मथुरा शहर हुआ भगवामय

रथ यात्रा में सबसे आगे बैंड द्वारा रामधुन बजाय गया। शहर का हर मार्ग राममय नजर आया। सैकड़ों की संख्या में माता-बहनें पीले वस्त्रों में सिर पर कलश रखकर समाज को राम संदेश देती नजर आईं। भारी संख्या में सहभागी युवा एवं नौजवानों ने हाथों में भगवा ध्वज लेकर समूचे वातावरण को भगवामय कर दिया। यात्रा के साथ चल रहे रथ पर प्रभु श्री राम की नूतन मंदिर युक्त छवि मन को हर्षित और उसके सम्मुख अयोध्या जी से आए पूजित अक्षत कलश नागरिकों के मनोभाव को प्रफुल्लित कर रहे थे। संपूर्ण यात्रा मार्ग पर राम भक्तों द्वारा भारी पुष्प वर्षा एवं प्रभु श्री राम की आरती की गई।

राम का उद्घोष

यात्रा में सम्मिलित राम भक्त 'राम लला हम आएंगे, घर-घर अक्षत पहुंचाएंगे', 'जयकारा हे वीर बजरंगी-हर हर महादेव', 'राम कृष्ण विश्वनाथ-सभी देव हमारे साथ', संपूर्ण विश्व में गूंज रही है-रामलला की जय जय जय, हर हर - बम बम, एक ही नारा एक ही नाम - जय श्री राम जय श्री राम, जय बजरंगी जय हनुमान, जय भवानी जय शिवाजी, भारत माता की जय जय, वंदे मातरम, जय श्री राम आदि गगन भेदी उदघोष लगा रहे थे।'

कलश रथ यात्रा में कई समिति-संगठन शामिल

पूजित अक्षत कलश रथ यात्रा ने संपूर्ण नगर में भ्रमण कर भगवामय होकर वातावरण को रामभक्ति में लीन कर दिया। प्रभु श्री राम की आरती एवं यात्रा का स्वागत करने वालों में श्री अग्रबंधु सेवा मंडल, सर्राफा कमेटी, श्री रामलीला सभा, श्री अग्रवाल सभा, श्री महाराजा अग्रसेन प्रचार मंच, चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज, सिंधी सभा, जैन समाज,राष्ट्रीय सिख संगत, अखिल भारत हिंदू महासभा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, होली दरवाजा व्यवसाई समिति, श्री युवा सराफा समिति, मानवाधिकार परिषद आदि प्रमुख संस्थाएं रही। पूजित अक्षत कलश रथ यात्रा में सिख, वाल्मीकि, जैन ,बौद्ध ,जाटव, क्षत्रिय,ब्राह्मण, वैश्य, आदि समस्त समाजों के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विद्या भारती, सेवा भारती, सिंधी सभा, जैन समाज, अखिल भारत हिंदू महासभा, श्री कृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान, धर्म जागरण गतिविधि आदि संगठनों के कार्यकर्ता राम भजन गाते हुए जी चल रहे थे।

ये बढ़-चढ़कर हुए शामिल

अक्षत पूजित कलश रथ यात्रा में प्रमुख रूप से विभाग प्रचारक अरुण कुमार, डॉ संजय, शिवकुमार, आर्येंद्र, प्रदीप गोस्वामी, राजू यादव, अमित जैन, गौकुलेश गौतम, हरवीर सिंह चाहर, छाया गौतम, संजय हरियाणा, महापौर विनोद अग्रवाल, विधायक श्रीकांत शर्मा, विधायक मेघश्याम सिंह, मीडिया प्रमुख मुकेश शर्मा, योगेश आवा, ब्रजेंद्र नागर, दिनेश शर्मा, सविता , ललिता , अनीता, कविता, प्रतिभा , रामदास सहित हजारों की संख्या में राम भक्त सहभागी हुए। श्री राम पूजित अक्षत कलश रथ यात्रा का संचालन एवं संयोजन महानगर संयोजक विजय बंटा सर्राफ ने किया।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story