TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: गोमांस होने की सूचना पर छापा मारने गई पुलिस पर हमला, तीन पुलिस कर्मी घायल

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में गोमांस होने की सूचना पर छापा मारने गई पुलिस के साथ आरोपी और घर की महिलाओं द्वारा हमला किए जाने का मामले सामने आया है। घटना में तीन पुलिस कर्मियों के घायल होने की बात कही जा रही है।

Sushil Kumar
Published on: 1 Feb 2024 4:58 PM IST
X

मेरठ में गौमांश होने की सूचना पर छापा मारने गई पुलिस पर हमला, तीन पुलिस कर्मी घायल: Video- Newstrack

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में गोमांस होने की सूचना पर छापा मारने गई पुलिस के साथ आरोपी और घर की महिलाओं द्वारा हमला किए जाने का मामले सामने आया है। घटना में तीन पुलिस कर्मियों के घायल होने की बात कही जा रही है।

घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी कोतवाली आशुतोष कुमार ने आज बताया कि बुधवार देर रात्रि थाना लिसाड़ी गेट पुलिस को किसी मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि लिसाड़ी गेट क्षेत्र के समर गार्डन चौकी स्थित एक मकान में गोकशी की जा रही है, सूचना मिलते ही पुलिस ने मकान में पहुंचकर तलाशी लेनी शुरू की तो आरोपी और घर की महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने आरोपियों को काबू में किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार घटना के संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस कर्मियों पर छतों से पथराव

उधर सूत्रों के अनुसार पुलिस छापामारी के दौरान आरोपियों द्वारा पुलिस कर्मियों पर छतों से पथराव भी किया गया।पुलिस ने आरोपियों के हमले से खुद को बड़ी मुश्किल से बचाया। सूचना पाकर भारी तादाद में पुलिस बल एसपी सिटी सहित सीईओ कोतवाली मौके पर पहुंच गए। घटना में कुछ पुलिस कर्मियों के घायल होने की बात भी कहीं जा रही है हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

मकान से मांस बरामद

फिलहाल पुलिस ने मकान को चारों ओर से घेरते हुए मकान से मांस बरामद कर लिया। घटना के संबंध में पुलिस द्वारा तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। इससे पहले पुलिस गिरफ्त में आई महिलाओं ने पुलिस पर लाल मिर्च का पाउडर छिड़कर फरार होने का प्रयास भी किया लेकिन उनका यह प्रयास सफल नहीं हो सका।पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में घर पकड़ कर रही है। छापामारी के दौरान बरामद किए गए मांस के नमूने आज सुबह जांच के लिए भेज दिए गए।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story