TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mathura News: प्रियाकान्तजु मंदिर पहुँचे बागेश्वर महाराज, देवकीनंदन महाराज के साथ किया शिव अभिषेक

Mathura News: प्रियाकान्तजु मंदिर पर चल रहे सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग महोत्सव के 30वें दिन बुधवार को बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री ने पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक पूजन किया। देवकीनंदन महाराज ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका अभिनंदन किया।

Mathura Bharti
Published on: 16 Aug 2023 7:34 PM IST
Mathura News: प्रियाकान्तजु मंदिर पहुँचे बागेश्वर महाराज, देवकीनंदन महाराज के साथ किया शिव अभिषेक
X
(Pic: Newstrack)

Mathura News: ठा. श्रीप्रियाकान्तजु मंदिर पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने देवकीनंदन महाराज के साथ शिव अभिषेक कर पार्थिव शिवलिंगों की आरती उतारी। आयोजन के दौरान उन्होनें कहा कि जीवन की एकमात्र इच्छा यही है कि हमारे जीते जी भारत हिंदु राष्ट्र घोषित हो जाये। उन्होनें वृन्दावन में काशी विश्वनाथ की तरह कॉरिडोर निर्माण को जरूरी बताया। देवकीनंदन महाराज के साथ आगरा जामा मस्जिद सीढ़ियों से केशवदेव विग्रह को वापस लाने का संकल्प भी लिया।

शिवमय होकर राम-कृष्ण को कर सकते हैं प्राप्त – बाबा बागेश्वर

प्रियाकान्तजु मंदिर पर चल रहे सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग महोत्सव के 30वें दिन बुधवार को बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री ने पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक पूजन किया। देवकीनंदन महाराज ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। बागेश्वर महाराज ने अपने सिर पर शिवलिंग पिण्डी उठाकर विसर्जन के लिये अर्पित किया। ब्रज में शिवभक्ति को अद्भुत बताते हुये कहा कि शिवमय होकर राम-कृष्ण को प्राप्त किया जा सकता है।

श्रद्धालु भक्तों को सम्बोधित करते हुये धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि अब समय भागने का नहीं जागने का है। सब एकत्रित होकर जाग जाओ और भारत को सनातन हिंदु राष्ट्र बनाओ। सभी सनातनियों को अपने सनातन चिन्ह धारण करने चाहिये। उन्होनें कहा कि जिस दिन मात्र 25 करोड़ सनातनी हिंदु अपने मस्तक पर तिलक लगाकर चलना शुरू कर देगें भारत हिंदु राष्ट्र की तस्वीर दिखनी शुरू हो जायेगी। आगरा जामामस्जिद से केशवदेव विग्रह को वापस लाने के लिये देवकीनंदन महाराज द्वारा किये जा रहे सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग अनुष्ठान को सार्थक बताते हुये शास्त्री ने कहा कि हदृय गद्गद हो जाता है जब सत्य सनातन के लिये आवाज बुलन्द करता है। कहा कि ऐन केन प्रकारेण ठाकुरजी विग्रह जामा मस्जिद से बाहर निकाल कर लायेंगे। श्रीकृष्ण जन्मभूमि भी शीघ्र अतिक्रमण मुक्त होगी।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त धीरेन्द्र शास्त्री से मिलने पहुँचे। मंदिर सचिव विजय शर्मा ने बताया कि शिवलिंग महोत्सव में 6 लाख 11 हजार पार्थिव शिवलिंग बनाये। कल सवाकरोड़ शिवलिंग पूर्ण कर आयोजन का समापन होगा।



\
Mathura Bharti

Mathura Bharti

Next Story