TRENDING TAGS :
Mathura News: जिलाधिकारी ने गोकुल बैराज के अपस्ट्रीम की बांयी तरफ निर्माणाधीन वासुदेव वाटिका का किया निरीक्षण
Mathura News Today: जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लायें तथा कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने ड्रेनेज की उत्कृष्ठ व्यवस्था हेतु अतिरिक्त विकल्पों के साथ कार्य करने के निर्देश दिये।
Mathura News Today DM Chandra Prakash Singh
Mathura News in Hindi: ब्रज में योगी सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं को गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह के साथ गोकुल बैराज के अपस्ट्रीम की बांयी तरफ निर्माणाधीन वासुदेव वाटिका का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने गोकुल वाटिका के मानचित्र का गहनता से अध्ययन किया, निर्माणाधीन परियोजना की समयावधि, लागत तथा क्षेत्रफल की जानकारी ली। उपाध्यक्ष मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण ने अवगत कराया कि वासुदेव वाटिका की लागत रूपये 4533 लाख है, परियोजना की प्रारम्भ तिथि दिनांक 01 मार्च 2024 है तथा परियोजना का क्षेत्रफल लगभग 13 हैक्टेयर है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लायें तथा कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने ड्रेनेज की उत्कृष्ठ व्यवस्था हेतु अतिरिक्त विकल्पों के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने परियोजना में सोलर लाइट, सोलर पैनल तथा सोलर पम्प का प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया। वासुदेव वाटिका को भव्य एवं आकर्षक बनाने हेतु रंगीन इंटरलॉकिंग टाइलों का प्रयोग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो भी फुटपाथ बनाया जा रहा है, उसमें रंग बिरंगे थीम पर आधारित पैन्टिग कराई जाये।
श्री सिंह ने निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्य स्थलों पर बड़े बड़े होर्डिंग लगवाने के निर्देश दिये, जिस पर परियोजनाओं के संबंध में सूचना तथा कार्यदायी संस्था का उल्लेख किया गया हो। जिलाधिकारी ने आस पास पड़ी मिट्टी के बारे में जानकारी ली, जिस पर उपाध्यक्ष ने अवगत कराया कि यहां की मिट्टी का प्रयोग इसी प्रोजेक्ट में किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने संपूर्ण परिसर का वृहद वृक्षारोपण तथा आकर्षक वृक्षों की थीम आधारित वृक्ष लगाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने वासुदेव वाटिका में एक स्थान चिन्हित करते हुए लोकल फूड स्ट्रीट बनवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओ एवं पर्यटकों के जलपान के लिए लोकल फूड स्ट्रीट अहम भूमिका निभायेगी।
निरीक्षण के समय मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, अधिशासी अभियंता मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण प्रशांत गौतम, सहायक अभियंता मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण सर्वेश गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी आदि मौजूद रहे।