TRENDING TAGS :
Mathura News: मथुरा में आपरेशन लंगड़ा जारी, दो मुठभेड़ों में एक लाख के इनामिया सहित तीन अपराधी हुए लंगड़े
Mathura Police Encounter News: एसटीएफ नोएडा यूनिट व थाना हाईवे जनपद मथुरा की संयुक्त कार्यवाही में एक लाख के पुरस्कार घोषित अपराधी से थाना हाईवे मथुरा क्षेत्र से भरतपुर रोड पर अडूकी मोड़ के पास समय 23:05 बजे बाद हुई। मुठभेड़ में ईनामिया अपराधी घायल और गिरफ्तार हुआ l
Mathura News in Hindi: 1 लाख के इनामिया बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एसटीएफ नोएडा और मथुरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में बदमाश को गोली लगी है। थाना हाईवे इलाके के भरतपुर रोड पर अडूकी गांव के समीप मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लूट डकैती जैसे संगीन मामलों में फ़रार चल रहा था। फिलहाल कन्नौज डकैती कांड में फ़रार था।उपरोक्त अपराधी के रूप में ADG जोन कानपुर द्वारा कैलाश पारदी नामक इस अपराधी पर इनाम की घोषणा की गई थी। उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यो में हुई घटनाओं में यह वांछित था। मध्यप्रदेश के अशोकनगर के पिपरई का रहने वाला है। इनामी बदमाश कैलाश परदी के पास से तमंचा कारतूस और 1265 रुपए बरामद ।
जानकारी के मुताबिक एसटीएफ नोएडा यूनिट व थाना हाईवे जनपद मथुरा की संयुक्त कार्यवाही में एक लाख के पुरस्कार घोषित अपराधी से थाना हाईवे मथुरा क्षेत्र से भरतपुर रोड पर अडूकी मोड़ के पास समय 23:05 बजे बाद हुई। मुठभेड़ में ईनामिया अपराधी घायल और गिरफ्तार हुआ l मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान कैलाश पारदी के रूप में हुई है जो कन्नौज में हुई डकैती में वांछित चल रहा था और उसपर एक लाख का रिवॉर्ड घोषित हुआ था ।घायल अभियुक्त को इलाज हेतु ज़िला चिकित्सालय भेजा गया है।
उधर मथुरा में डीआईजी शैलेश कुमार पांडे का लंगड़ा अभियान जारी है। बीती रात कोसीकला पुलिस की शातिर चोरो से नेशनल हाइवे पर मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो शातिर बाइक चोर पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। उधर मुठभेड़ में घायल हुए चोरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों शातिर चोरों की पहचान अनीश पुत्र बाबू व आस मुहम्मद पुत्र रफीक कोसीकलां के रूप में हुई है ।
जानकारी के मुताबिक थाना कोसीकलां पुलिस टीम की 02 बाइक चोरों के साथ ईदगाह के सामने खाली ग्राउण्ड पर रात्रि 02.15 AM पर पुलिस मुठभेड़ हुई,शातिर दोनों चोर दौराने मुठभेड घायल होने के बाद गिरफ्तार हुए। जिनके कब्जे से 02 अवैध तमन्चा, 04 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतूस .315 बोर ,12 मोटर साइकिल व 07 मोटर साइकिल(कटी हुयी) बरामद हुई। घायल/गिरफ्तारशुदा बदमाशों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोसी भेजा गया है।
मामले की जानकारी देते हुए SP ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने बताया कि घायल हुए दोनों शातिर चोरों पर आधा दर्जन से अधिक मुकद्दमें दर्ज हैं । चोरों के कब्जे 02 तमंचा , 4 जिंदा कारतूस , 02 खोखा कारतूस , व 12 चोरी मोटरसाइकिल बरामद की है।