TRENDING TAGS :
Mathura News: देर रात भरभरा कर गिरा मकान, एक मासूम की मौत ,चार घायल
Mathura News: स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे घायलों को बाहर निकाला गया। तब तक एक बच्चे कि मौत हो गई ।
देर रात भरभरा कर गिरा मकान (फोटो: सोशल मीडिया )
Mathura News: मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र में उस समय दर्दनाक हादसा हो गया जब एक मकान भरभरा कर गिर गया । इस हादसे में मलबे के नीचे एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग दबकर घायल हो गये। वही एक मासूम को जब तक लोगों ने बाहर निकाला उसकी मौत हो चुकी थी ।
वीडियो मथुरा के थाना गोविंद नगर नई बस्ती इलाके की है। यहां देर रात उस समय चीख पुकार मच गई जब एक मकान भरभरा कर गिर गया । मकान के गिरने से पड़ोस के रहने वाले परिवार के आधा दर्जन लोग मलबे में दब गये और आस पास के लोग जमा हो गये । स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे घायलों को बाहर निकाला गया। तब तक एक बच्चे की मौत हो गई । वही हादसे की सूचना पाकर इलाका पुलिस मौके पर पहुँच गई और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।
पूरा परिवार मकान के मलवे में दब गया
इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए परिवार के लोगों ने बताया कि रात्रि करीब 2 बजे पड़ोस के रहने वाले जफ़र का मकान अचानक गिर गया । जिसमे उनका पूरा परिवार मकान के मलवे में दब गया । आसपास के लोगों कि मदद से सभी को मलबे से बाहर निकाला गया जिसमे एक मासूम कि मौत हो गई, जबकी चार घायलों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।