×

Mathura News: टैक्टर निकालते समय मकान की दीवार टूटी, दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन घायल

Mathura News: दोनों पक्ष पहुंचे थाने, एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को दिया तहरीर। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

Mathura Bharti
Published on: 15 May 2024 10:29 AM IST
X

टैक्टर निकालते समय मकान की दीवार टूटी  (photo: social media )

Mathura News: मथुरा के थाना महावन इलाके के तलिहा और सेहड़ी गांव के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे। जिसमें कई लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार रास्ते से टैक्टर निकालते समय सेहड़ी गांव में एक मकान की दीवार टूट गई। इसी बात को लेकर कहा सुनी के होने लगी और देखते तलिहा और सेहड़ी गांव के दोनों पक्ष उग्र हो गए और देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इसके बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने मामला दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story