×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mathura News: कान्हा की नगरी में मां वैष्णो देवी की जय जय कार, 850 फीट गहरी गुफा में मां के स्वरूपों को कराया गया विराजमान

Mathura News: श्री कृष्ण जन्मस्थान के समीप मां वैष्णो देवी की कृत्रिम गुफा और मां के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। जिसे देखो वही मां के जयकारे लगा मां की जय-जय कार करने में लगा हुआ था।

Mathura Bharti
Published on: 10 Oct 2024 10:39 AM IST
Mathura News: कान्हा की नगरी में मां वैष्णो देवी की जय जय कार, 850 फीट गहरी गुफा में मां के स्वरूपों को कराया गया विराजमान
X

मां वैष्णो देवी की जय जय कार   (photo: social media )

Mathura News: शारदीय नवरात्र में देश भर के साथ-साथ ब्रज भूमि में भी देवी मां के जयकारे और भजन गूंज रहे हैं। मथुरा में अलग-अलग स्थानों पर देवी विराजमान करने के लिए पंडाल सजाए जा रहे हैं। इन्हीं पंडाल में से एक पंडाल ऐसा सजाया गया जिसे देखकर भक्तों ने माता वैष्णो देवी की गुफा का एहसास किया। श्री कृष्ण जन्मस्थान के समीप मां वैष्णो देवी की कृत्रिम गुफा और मां के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। जिसे देखो वही मां के जयकारे लगा मां की जय-जय कार करने में लगा हुआ था।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मां वैष्णो देवी मित्र मंडल के आयोजन कर्ता शशांक पाठक ने बताया कि माँ वैष्णो देवी मित्र मंडल के तत्वावधान में मां वैष्णो देवी का 18 वां, भगवती जागरण व 56 भोग का आयोजन हुआ है। जो भक्त नवरात्री में मां वैष्णो देवी नहीं जा पाते उनके लिए मां वैष्णो देवी को इस गुफा में विराजमान कराया जाता है । आज यहीं विराजमान होने का आह्वान किया जाता है।

25 दिनों में किया गया तैयार

जम्मू, दिल्ली और मथुरा के कारीगरो ने इस गुफा को 25 दिनों में तैयार किया है। गुफा में माँ वैष्णो देवी के दर्शन के अलावा वाण गंगा, चरण पादुका, अर्धकुमारी, भैरों बाबा के दर्शन शोभायमान हैं। जम्मू में माँ वैष्णो की गुफा की तर्ज पर बनाई जाने वाली यह गुफा अलौखिक व दिव्य है । हर कोई भक्त मां के जयकारे लगा कर अभिभूत था। मां के दर्शन करने जब भक्त यहां आते हैं और इस गुफा से निकलते हैं तो उन्हें कटरा वैष्णो धाम का ही आनन्द मिलता है। भव्य गुफा में मां वैष्णो देवी के दर्शन और मां को अर्पित किए गए 56 भोग के दर्शन कर हर भक्त को आनंदित और उल्लास में था।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story