×

Mathura News: धौरेरा के जंगलों में महिला का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस।

Mathura News: थाना जैंत क्षेत्र के वृंदावन में रेलवे लाइन के समीप स्थित धौरेरा के जंगलों में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। शव मिलने की सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

Mathura Bharti
Published on: 14 Jan 2025 7:29 PM IST
Mathura crime news (social media)
X

Mathura crime news (social media)

Mathura Crime News Today:थाना जैंत क्षेत्र के वृंदावन में रेलवे लाइन के समीप स्थित धौरेरा के जंगलों में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। शव मिलने की सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची थाना जैंत और वृंदावन पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी सदर संदीप कुमार सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड टीम ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस हादसा या हत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार महिला का शव जंगल में पटरियों के पास पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और महिला की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। महिला की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस टीम सक्रिय हो गई है। साथ ही आसपास के इलाकों से पूछताछ की जा रही है।पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह हत्या का मामला है या किसी अन्य कारण से महिला की मृत्यु हुई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को महिला की पहचान या घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। यह घटना इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर रही है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story