×

Mathura News: पॉक्सो न्यायालय में स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु प्रशस्ति पत्र से सम्मानित

Mathura News: स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु ने बताया कि यह सम्मान मेरे साथ-साथ सभी न्यायिक एवं पुलिस कर्मी जो सहयोगी रहे उन सब का सम्मान है।

Mathura Bharti
Published on: 26 Jan 2025 8:46 PM IST
Mathura News
X

Mathura News (Photo Social Media)

Mathura News: जनपद गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह ने पॉक्सो न्यायालय में स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु को प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय ने स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु एडवोकेट को दिए प्रशस्ति पत्र में कहा है कि आपने 2024 में बाल एवं महिला अपराध रोकने में न्याय व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। आपने दुराचारी को फांसी एवं बारह को कठोर सजा एवं आजीवन कारावास तक की सजा दिलाई है। आपके इस विशेष योगदान से न केवल अपराधियों में भय बना है बल्कि जन मानस में कानून और न्याय के प्रति आस्था मजबूत हुई है। उन्होंने प्रस्तुति पत्र में कहा है कि आप इसी तरह कानून एवं न्याय के क्षेत्र में अपनी महती भूमिका निभाती रहेगी आपके कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की जाती है

गणतंत्र दिवस परेड में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित हुई स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु ने बताया कि यह सम्मान मेरे साथ-साथ सभी न्यायिक एवं पुलिस कर्मी जो सहयोगी रहे उन सब का सम्मान है। इस अवसर पर जिला जज आशीष गर्ग एवं अन्य न्यायिक अधिकारी, विधायक पूरन प्रकाश कैबिनेट मंत्री के पीआरओ मनोज फौजदार , अपर जिलाधिकारी योगानंद दुबे ,सीजीएम गौरव उत्सव एसपी सिटी अरविंद कुमार बार के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा एवं सचिव शिवकुमार लवानिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इसके लिए उन्हें पूर्व में उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुलिस मैडल भी राज्य मुख्यालय पर दिया गया था। इसके अलावा अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन दीपेश जुनेजा, मंडल मुख्यालय पर एडीजी राजीव कृष्ण, संयुक्त निदेशक अभियोजन चंद्र प्रकाश चौधरी द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। अभियोजन के स्पेशल डीजीसी पोक्सो कोर्ट अलका उपमन्यु ने कहा कि यह प्रशस्ति पत्र मेरे अधीनस्थ सरकारी सहयोगी एवं अभियोजन के अधिकारी व कर्मचारी आदि सभी के विशेष सहयोग से मिला है। मैं सभी को धन्यवाद देती हूं।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story