×

Mathura News: मथुरा में ताबड़तोड़ दो मुठभेड़, दो बदमाश हुए लंगड़े, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Mathura News: पकड़े गए सरफराज के ऊपर थाना कोसी के अलावा कामां राजस्थान, गुरुग्राम हरियाणा में है मुकद्दमे दर्ज हैं।

Mathura Bharti
Published on: 3 Jan 2025 8:40 AM IST
Mathura News: मथुरा में ताबड़तोड़ दो मुठभेड़, दो बदमाश हुए लंगड़े, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
X

मथुरा में ताबड़तोड़ दो मुठभेड़  (photo: social media )

Mathura News: मथुरा में एसएसपी के निर्देश पर पुलिस का आपरेशन लंगड़ा जारी है। पुलिस की दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में बदमाशों से हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं जबिक एक ने सरेंडर कर दिया है। जैत क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में तमंचा, कारतूस, 4 चोरी की बाईक, 11 लूट के मोबाइल बरामद किए गए हैं। कोसी पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सरफराज के ऊपर थाना कोसी के अलावा कामां राजस्थान, गुरुग्राम हरियाणा में है मुकद्दमे दर्ज हैं।

मथुरा में देर रात एसएसपी शैलेश पांडेय के निर्देश पर चलाए गए लंगड़ा अभियान में पुलिस एक्शन मोड में नजर आई। इस दौरान जैंत और कोसी थाना क्षेत्रों में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई।पहली मुठभेड़ जैत थाना क्षेत्र में हुई। यहां पुलिस की 2 लुटेरों से मुठभेड़ हुई। जिसमें से एक लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

वाहन चैकिंग के दौरान मुठभेड़

यहां पुलिस वाहन चैकिंग कर रही थी इसी दौरान देवी आटस रोड पर भरतीया गांव के पास दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब रोका तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे ने सरेंडर कर दिया। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश बरसाना निवासी विनोद और उसके साथी नौहझील निवासी ऋतिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने विनोद और ऋतिक के पास से 1 तमंचा, 4 कारतूस, चार चोरी की मोटर साइकिल के अलावा 11 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए। मुठभेड़ में घायल हुए विनोद पर थाना जैंत के अलावा राया, वृंदावन थाना में भी मुकद्दमा दर्ज हैं।

दूसरी मुठभेड़

दूसरी मुठभेड़ कोसी थाना क्षेत्र में हुई। यहां थाना पुलिस की अंतरराज्यीय वाहन चोर थाना पुनहाना नूंह हरियाणा निवासी सरफराज ने चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। जिसमें सरफराज के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। उधर पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए सरफराज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सरफराज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सरफराज के पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, 3 कारतूस, मास्टर चाबी और एक विवो मोबाइल फोन के अलावा चोरी की स्पलेंडर बाइक बरामद की। पकड़े गए सरफराज के ऊपर थाना कोसी के अलावा कामां राजस्थान, गुरुग्राम हरियाणा में मुकदमा दर्ज हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story