×

Mathura News: 22 जनवरी को श्री कृष्ण जन्म स्थान पर राधा कृष्ण राम और सीता के रूप में देंगे दर्शन, भक्तों के बीच खुशी की लहर

Mathura News: भगवान राम के आने और दिव्य भव्य मंदिर में विराजमान होने की खुशी में भगवान कृष्ण भी तैयारी कर रहे हैं और जो लोग 22 तारीख को अयोध्या नहीं जा पाएंगे उनको 'भगवान कृष्ण' श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर भगवान राम के रूप में दर्शन देंगे ।

Mathura Bharti
Published on: 16 Jan 2024 8:59 PM IST
X

22 जनवरी को श्री कृष्ण जन्म स्थान पर राधा कृष्ण राम और सीता के रूप में देंगे दर्शन, भक्तों के बीच खुशी की लहर: Video- Newstrack



 


Mathura News: देश में इस समय 'भगवान राम' के आने की खुशी छाई हुई है। भगवान श्री राम के आगमन को लेकर पूरा देश राम नाम के रंग में रंगा नजर आ रहा है । भगवान राम के आने और दिव्य भव्य मंदिर में विराजमान होने की खुशी में भगवान कृष्ण भी तैयारी कर रहे हैं और जो लोग 22 तारीख को अयोध्या नहीं जा पाएंगे उनको 'भगवान कृष्ण' श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर भगवान राम के रूप में दर्शन देंगे । इसकी तैयारी और खुशी मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर अभी से दिखाई देने लगी है ।

श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर ढोल मझिरों पर अभी से भक्त राम नाम पर झूमते नजर आ रहे हैं और 22 जनवरी को श्री कृष्ण जन्म स्थान पर राधा कृष्ण अपने भक्तों को श्री राम और माता जानकी के रूप में दर्शन देंगे।



कन्हैया और राधा रानी का राम और सीता के रूप में होगा श्रृंगार

श्रीकृष्ण जन्मभूमि के सचिव कपिल शर्मा ने बताया 'इस दिन कन्हैया और राधा रानी को राम और सीता के रूप में श्रृंगार कराया जायेगा वहीं भगवान कृष्ण बांसुरी की जगह तीर, तरकश और धनुष धारण करेंगे। जिसके लिए सोने चांदी की बेहतरीन नक्काशी के साथ निर्मित तीर तरकश और धनुष को जन्मस्थान के पदाधिकारियों ने मंदिर के पुजारियों को भेंट किए हैं।'

-भगवान कृष्ण बांसुरी को छोड़ कर थामेंगे धनुष बाण।

-जन्मस्थान के सचिव ने सोने चांदी से बने धनुष बाण को पुजारी को किया भेंट।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story