TRENDING TAGS :
Mathura News: संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर आज जाएंगे मथुरा, इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा
Mathura News: पदाधिकारियों के साथ बैठक कर, मौजूदा हालात और आगामी चुनौतियों से निपटने के गुरु मंत्र देंगे।
Mathura News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस के सर संघसंचालक मोहन भागवत 22 अगस्त शाम को मथुरा आ रहे हैं। यहां उनका तीन दिवसीय प्रवास का कार्यक्रम है। वह 24 अगस्त तक जिले में रहेंगे। प्रवास के दौरान दत्तासर्रे होसबोले भी मौजूद रहेंगे। संघ प्रमुख पूर्वी और पश्चिम क्षेत्र के प्रचारकों संग बैठक करेंगे। इसमें उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के तकरीबन 55 संघ पदाधिकारी बैठक शामिल में होंगे। वृंदावन के प्रमुख संतों धर्माचार्य व सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठजनों से भी संघ प्रमुख की शिष्टाचार भेंट होगी।
मोहन भागवत प्रांतीय प्रचारकों के साथ-साथ चर्चा करेंगे और क्षेत्रीय पदाधिकारी संबंधित कार्यों की प्रगति रिपोर्ट देंगे। मिली जानकारी के अनुसार संघ प्रमुख मोहन भागवत हरियाणा मणिपुर व उत्तराखंड में अल्पसंख्यको की बढ़ती हलचल और लव जिहाद के बढ़ते मामलों पर भी चर्चा व मंथन कर सकते है। 2025 में संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष के आयोजन की रूप रेखा पर भी चर्चा हों सकती है। वृंदावन के केशवधाम में संपन्न होने वाली इस बैठक में मीडिया के साथ साथ आम आदमी भी प्रवेश नही कर सकेगा। बैठक में सिर्फ पदाधिकारी ही शामिल होंगे।