×

Mathura News: यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा, महाकुंभ से लौट रही दो बसों की टक्कर, 3 की मौत, 2 दर्जन हुए घायल

Mathura News: प्रयागराज में महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही डबल डेकर बस एक खड़ी बस में जा टकराई । खड़ी बस के बाहर उतरे दो यात्री दब गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई ।

Network
Newstrack Network
Published on: 12 Feb 2025 10:34 AM IST
Mathura News: यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा, महाकुंभ से लौट रही दो बसों की टक्कर, 3 की मौत, 2 दर्जन हुए घायल
X

Mathura News: यूपी के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ जिसमे महाकुंभ से लौट रही एक बस की दूसरी बस से टक्कर हो गई । इस हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं, वही तीन की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया ।

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही डबल डेकर बस एक खड़ी बस में जा टकराई । जिसमे खड़ी बस के बाहर उतरे हुए दो यात्री दब गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई । वही एक अन्य की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई ।

दो बसों में जोरदार टक्कर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि महाकुंभ से लौट रही बस में कुछ खराबी आने की वजह से चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ी कर दी थी । वही एक अन्य डबल डेकर बस जो महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही थी यमुना एक्सप्रेसवे पर खड़ी बस से जा टकराई ।

दो दर्जन लोग हुए घायल

राया पुलिस थाने के प्रभारी अजय किशोर का कहना है कि मृतकों की पहचान हो गई है ,जिसमें परमानंद (68) दिल्ली के नवादा निवासी, राजकुमार (50) गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी निवासी , अमित मिश्रा (23) मध्यप्रदेश के छतरपुर निवासी के रूप में हुई है । वही कुछ घायलों को उपचार के बाद छुट्टी मिल गई है । कुछ अन्य का अभी भी इलाज जारी है ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story