×

Mau News: DM की अध्यक्षता में जेल कौशल विकास समिति की बैठक संपन्न, इन विषयों पर हुई चर्चा

Mau News: जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण हेतु मानक पूर्ण करने वाले निजी प्रशिक्षण प्रदाता का यथाशीघ्र चयन कर प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

Asif Rizvi
Report Asif Rizvi
Published on: 8 Nov 2023 6:13 PM IST
Jail Skill Development Committee meeting
X

Jail Skill Development Committee meeting

Mau News: जनपद के डीएम अरुण कुमार की अध्यक्षता में जेल कौशल विकास समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान प्रधानाचार्य आईटीआई ने बताया कि जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु ऐसे प्रशिक्षण प्रदाता का चयन किया जाना है, जिसके द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया हो। वित्तीय वर्ष 2022-23 में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई हो। इसके अलावा जिला कारागार में निरुद्ध ऐसे बंदी जिनको कम से कम तीन माह तक की सजा हुई हो तथा वह प्रशिक्षण करने हेतु इच्छुक हो, उन्हें कौशल प्रशिक्षण दिया जाना है। इस प्रकार अब जल्द ही तीन माह से अधिक की सजा काट रहे सभी बंदियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण हेतु मानक पूर्ण करने वाले निजी प्रशिक्षण प्रदाता का यथाशीघ्र चयन कर प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

डीएम ने जेल मैनुअल का पालन करते हुए प्रशिक्षण कार्य संपन्न करने के निर्देश दिए

जिलाधिकारी मऊ ने जेल अधीक्षक को सेक्टर वार कारागार में निरुद्ध प्रशिक्षण हेतु इच्छुक बंदियों की संख्या यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानाचार्य आईटीआई को जेल में निरुद्ध कौशल प्रशिक्षण हेतु इच्छुक बंदियों के चयन की कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण कर मिशन निदेशक को पत्र प्रेषित करने को कहा। इसके अलावा जिलाधिकारी ने जेल मैनुअल का पालन करते हुए प्रशिक्षण कार्य संपन्न करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन (प्रधानाचार्य आईटीआई) डिप्टी जेलर सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story