×

Mau News: नंगे तार की चपेट में आने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

Mau News: सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना से परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है।

Asif Rizvi
Report Asif Rizvi
Published on: 21 Nov 2024 3:43 PM IST
Mau News
X

Mau News

Mau News: मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह विद्युत की चपेट में आने से एक बृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। वृद्ध टुलु पंप के सहारे खेत में पानी चला रहा था। इसी बीच नंगे तार की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसके दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पुरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के घर पर लोगों की बड़ी भीड़ जूट गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना से परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है।

बुजुर्ग की कैसे हुई मौत

बताया जा रहा है कि मधुबन थाना क्षेत्र के बाउडीह निवासी सोहन पुत्र शीव‌नाथ उम्र 60 वर्ष गुरुवार की सुबह अपने खेत में पानी चला रहा था। अभी आधे ही खेत की सिंचाई हो पायी थी कि इसी बीच लाइट चली गयी। सोहन टुलु पंप के तार को लपेट रहा था कि इसी बीच दोबारा लाइट आ गयी। तार कहीं कटा हुआ था जिसके कारण वह कर्रेंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।

मृतक के घर पहुंची रो रो कर बुरा हाल

किसी ने इसकी सूचना मृतक के घर वालों को दी। जिसके बाद परिजन भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। परिवार वाले मृतक के शव को खेत से घर लेकर आए। हादसे की सूचना पर मृतक के घर पर लोगों की बड़ी भीड़ जुट गई। परिजनों के विलाप को देख हर एक की आँखें नम हो उठीं।

घटना सुनते ही पहुंची पुलिस

सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुँच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एवं आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story