×

Moradabad News: यूपी में चल रही बुलडोजर सरकार, एक ही फिरके का हो रहा उत्पीड़न- मौलाना तौकीर रजा

Moradabad News: मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि देश में धार्मिक भावनाओं को लेकर एकतरफा कार्रवाई की जा रही है। लगातार एक ही फिरके का उत्पीड़न किया जा रहा है।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 11 March 2023 11:00 PM IST (Updated on: 11 March 2023 10:55 PM IST)
Moradabad News
X

File Photo of Maulana Tauqeer Raza (Pic: Newstrack) 

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मौलाना तौकीर रजा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहाकि इन दिनों देश में अफरा-तफरी का माहौल है। देश में धार्मिक भावनाओं को लेकर एकतरफा कार्रवाई की जा रही है। लगातार एक ही फिरके का उत्पीड़न किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह दिल्ली के लिए कूच करेंगे।

मुरादाबाद के कोहना मुगलपुरा स्थित स्वर्गीय मुफ्ती मौलाना रईस अशरफ की खानका में मौलाना तौक़ीर रज़ा पहुंचे। इस मौके पर दरगाह हजरत आज़म अली शाह और मौलाना रईस अशरफ की मजार पर भी उन्होंने हाजिरी दी। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संभावित मेयर प्रत्याशी इंजीनियर सलीम अख्तर सहित सूफी तकरीज, जमीर खां अनवार मलिक, ओम कार सरन एडवोकेट , सलीम अख्तर, बचन सिंह चौहान एडवोकेट सलीम एडवोकेट मुफ्ती कासिम आदि मौजूद रहे।

यूपी में चल रही बुलडोजर की सरकार

मौलाना तौकीर रजा ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की सरकार चल रही है। धार्मिक मामलों में एकतरफा कार्रवाई की जा रही है और यहां सिर्फ एक ही वर्ग का उत्पीड़न किया जा रहा है।

...तो दिल्ली कूच करेंगे मौलाना

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि अगर 14 मार्च 2023 तक हमारी मांगें नहीं मानी गई तो 15 मार्च से तिरंगा यात्रा के रूप में वे बरेली से कूंच करेंगे और मुरादाबाद होते हुए दिल्ली पहुंचेंगे। इस मामले में राष्ट्रपति को भी ज्ञापन देंगे। यह यात्रा अपने साथियों के साथ पैदल करेंगे। उन्होंने बताया कि 15 लोगों का यह ग्रुप राष्ट्रपति महोदय से मुलाकात करेगा।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story