×

मौनी बाबा ने योगी के इस मंत्री पर लगाया हत्या की साजिश के आरोप, ये है पूरा मामला

उन्होंने ये भी कहा कि अब हमें यहां से प्रयाग जाना है, वहां अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख दीप प्रज्वलित करने हैं। ऐसे में मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं के ये ग़लत संदेश पूरे देश में जा रहा के साधुओं के मठ कब्जे हो रहे हैं, उसमें उनके मंत्रियों की चर्चा आ रही है। उन्होंने कहा के मैं खुलकर कहूं तो बसपा में जो पूर्व मंत्री थे इस समय भाजपा में भी कैबिनेट मंत्री हैं सारे गुर्गे उन्हीं के पकड़े जा रहे उन्हीं का सारा षडयंत्र है। सरकार विचार करे और गुर्गो से मठ को खाली कराए, और हत्या करने की साजिश करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। ये पूरा मामला हम धर्म संसद में उठाएगे और प्रयास करेंगे के बड़ा आंदोलन बनें।

Shivakant Shukla
Published on: 24 Dec 2018 6:57 PM IST
मौनी बाबा ने योगी के इस मंत्री पर लगाया हत्या की साजिश के आरोप, ये है पूरा मामला
X

अमेठी: योगी सरकार भले ही दावा करे की अपराध पर अंकुश लगा है, लेकिन अमेठी के इस संत ने सरकार को पूरी तरह बेनकाब कर दिया है। सालों से अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिए प्रयाग में लाखों दीप प्रज्वलित करने और भू और जल समाधि लेने वाले संत मौनी महाराज ने आज सरकार पर बड़ा हमला बोला है। मौनी महाराज ने इशारे ही इशारे में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या पर अपनी हत्या कराए जानें का आरोप मढ़ा है।

ये भी पढ़ें— केंद्र सरकार ओडिशा के चौतरफा विकास के लिए प्रतिबद्ध : मोदी

दरअसल रायबरेली जनपद की तहसील ऊंचाहार में इटौंजा बुज़ुर्ग एक स्थान है। वहां एक आश्रम है राम जानकी मंदिर, 21 दिसम्बर को जिसका मौनी महराज को श्री महंत बनाया गया है। मूल रूप से अमेठी के सगरा आश्रम के ये महंत जब वहां से पट्टा भिषेक कर लौटे तो दूसरे दिन सुबह बिना नम्बर की बोलेरो से चार व्यक्ति आश्रम में पहुंचे थे। आरोप है कि मानसिक रूप से चारों ने पहले दबाव बनाया फिर पास बैठकर महंत का गला दबाकर मार डालने का प्रयास किया। बाद में गौरीगंज में एफआईआर हुई और चारों को शाम में छोड़ दिया गया।

ये भी पढ़ें— बाबा रामदेव ने नसीरुद्दीन शाह को बताया ‘गद्दार’

[playlist type="video" ids="300988"]

ये भी पढ़ें— CM के दौरे के 24 घंटे बाद ‘मौनी बाबा’ को मिली जान से मारने की धमकी

मौनी महाराज ने आरोप लगाया कि मैने जानकारी किया सारे लोग उस क्षेत्र से निकलते हैं जहां से मेरा कोई सम्बन्ध नहीं है। वो मेरी हत्या करने आए थे, उसमें सत्ता पक्ष के लोगों का हाथ है। वहां के श्री महंत बता रहे के जिन लोगों पे उनका हाथ है वो बड़े दबंग उन्हीं लोगों ने उस मठ की 11 बीघे जमीन पर कब्जा किया है। जिसके कारण ये सारे उपद्रव वहां बराबर हो रहे हैं। अब मेरी हत्या किसी भी क्षण हो सकती है इसलिए प्रशासन को बताना था शासन को बताना था, राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। प्रशासन को बताया है के यदि मेरी हत्या होती है तो उन्हीं लोगों को निश्चित रूप से जिम्मेदार माना जाए।

मेरी हत्या होती है तो प्रशासन की लापरवाही भी मानी जाएगी।

ये भी पढ़ें— श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए मौनी बाबा का तप , 3 दिनों तक ली समाधि

उन्होंने ये भी कहा कि अब हमें यहां से प्रयाग जाना है, वहां अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख दीप प्रज्वलित करने हैं। ऐसे में मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं के ये ग़लत संदेश पूरे देश में जा रहा के साधुओं के मठ कब्जे हो रहे हैं, उसमें उनके मंत्रियों की चर्चा आ रही है। उन्होंने कहा के मैं खुलकर कहूं तो बसपा में जो पूर्व मंत्री थे इस समय भाजपा में भी कैबिनेट मंत्री हैं सारे गुर्गे उन्हीं के पकड़े जा रहे उन्हीं का सारा षडयंत्र है। सरकार विचार करे और गुर्गो से मठ को खाली कराए, और हत्या करने की साजिश करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। ये पूरा मामला हम धर्म संसद में उठाएगे और प्रयास करेंगे के बड़ा आंदोलन बनें।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story