×

Mauranipur MLA: डॉ रश्मि आर्य बोलीं- केदारेश्वर मंदिर बने पर्यटन केंद्र, बताईं भविष्य की योजनाएं

डॉ. रश्मि आर्य ने newstrack.com से खास बातचीत में कहा, 'जब से मैंने इस क्षेत्र की जनप्रतिनिधि रही हूं, लगातार विकास कार्य किए हैं। जनता ने हमें इसीलिए तो चुना है।'

B.K Kushwaha
Written By B.K KushwahaPublished By aman
Published on: 16 April 2022 5:57 PM IST
mauranipur mla dr rashmi arya political career biography kedareshwar temple in jhansi
X

डॉ. रश्मि आर्य (फाइल फोटो) 

Mauranipur MLA Dr. Rashmi Arya : भारतीय जनता पार्टी (BJP) से संबंद्ध अपना दल (Apna Dal- S) से मऊरानीपुर विधायक डॉ. रश्मि आर्य (Dr.rashmi Arya) ने कहा, 'मऊरानीपुर क्षेत्र की जनता ने मुझे जिस विश्वास के साथ विजयश्री दिलवाई है जनता की भावना पर खरा उतरने के लिये हमेश प्रयासरत रहूंगी। क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।'

रश्मि आर्य ने newstrack.com से खास बातचीत में कहा, 'जब से मैंने इस क्षेत्र की जनप्रतिनिधि रही हूं, लगातार विकास कार्य किए हैं। जनता ने हमें इसीलिए तो चुना है।' अपना दल-एस विधायक कहती हैं, मेरा संकल्प है कि मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ट्रामा सेंटर (Trauma Center) व इसका उच्चीकरण (Upgrade) कराचा जाएगा। पूर्व में लंबित मऊरानीपुर, रानीपुर व कटेरा क्षेत्र में पानी की कमी नहीं होने दी जायेगी। मेरा प्रयास है कि सरकार की योजनाओं का लाभ क्षेत्र के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे।'

रोजगार के साथ राजस्व भी बढ़ेगा

डॉ.रश्मि ने बताया, कि पेयजल पुर्नगठन योजना को संशोधित कराकर मंजूरी दिलाना, भूगर्भ जल संकट दूर करने हेतु तालाब, चेकडेम का निर्माण उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, कि मेरी प्राथमिकताओं में से एक केदारेश्वर मंदिर (Kedareshwar Temple) को पर्यटन केन्द्र (Tourist Center) बनाया जाना भी है। वो कहती हैं, केदारेश्वर मंदिर हमारी आस्था का केन्द्र है। इसके पर्यटन केन्द्र बनने से देशी व विदेशी पर्यटक यहां आएंगे। जिससे स्थानीय लोगों को जहां रोजगार मिलेगा, वहीं राजस्व भी बढ़ेगा।

पूर्व कार्यकाल में किए ये विकास कार्य

अपना दल विधायक डॉ.रश्मि आगे बताती हैं, कि पूर्व में भी इसी क्षेत्र का जन प्रतिनिधित्व का मौका मिला था। पिछले कार्यकाल में, साल 2017 तक जो कार्य किए वे इस तरह हैं- मऊरानीपुर में रेलवे क्रांसिंग पर ओवर ब्रिज बनवाया, जिससे जाम की समस्या ख़त्म हुई। मऊ-एरच एवं मऊ से गरौठा मार्ग का लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत से चौड़ीकरण व पुर्ननिर्माण करवाया। लहचूरा व पहाड़ी बांध का पुर्नद्धार व सुंदरीकरण करवाया, मऊरानीपुर में भव्य मेला ग्राउंड, आसरा आवास योजना आदि सहित कई जनिहत के कार्य किए। अब जब जनता ने दौबारा मौका दिया है, तो उनकी भावनाओं पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करूंगी।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story