TRENDING TAGS :
Mauritius PM in India: अपने पूर्वजों को याद करने यूपी आ रहे मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ
Mauritius PM in India: आदित्यनाथ उनके स्वागत के लिए वाराणसी पहुंचेगें। योगी आदित्यनाथ और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ की यूपी के विकास को लेकर एक वार्ता भी होगी।
Mauritius PM in India: यूपी के बलिया जिले के रहने वाले मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ (Pravind Jugnauth) के दो दिवसीय दौरे को लेकर प्रदेश में लखनऊ (Lucknow) से लेकर वाराणसी (Varanasi) तक तैयारियां तेज हो गयी हैं। जगन्नाथ 21 अप्रैल को यहां पहुंचेगे। वह वाराणसी में दो दिन रुककर गंगा दर्शन के साथ ही काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे। इस दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) उनके स्वागत के लिए वाराणसी पहुंचेगें।
योगी आदित्यनाथ और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ की यूपी के विकास को लेकर एक वार्ता भी होगी। प्रविंद जगन्नाथ के पूर्वज कई साल पहले बलिया (Balia) से मॉरीशस चले गए थें। उनके पूर्वजों के बलिया जिले के रसड़ा में रहने के प्रमाण मिले हैं। यहां यह बताना बेहद जरूरी है कि भारत और मॉरीशस के रिश्ते बेहद पुराने हैं। मॉरीशस के अधिकतर घरों में राम हनुमान दुर्गा और भगवानषंकर के मंदिर बने है।
महाशिवरात्रि यहां के बड़े त्योहारों में शामिल है। तकरीबन हर घर में रामचरित मानस की प्रति होती है। मॉरीशस में करीब 65 प्रतिशत लोग भोजपुरी भाषा बोलते हैं। महाशिवरात्रि पर यहां सबसे ज्यादा भीड़ होती है। वहां बसने वालों में ज्यादातर पूर्वांचल के ही लोग हैं।
तीन साल पहले मॉरीशस के पीएम आये थे भारत
तीन साल पहले भी मॉरीशस के प्रधानमंत्री वाराणसी आ चुके हैं। तब उन्होंने 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लिया था। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के अलावा भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ का भ्रमण किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ अपनी पत्नी कोबिता जुगनाथ और एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ 17 से 24 अप्रैल तक भारत की आठ दिन की यात्रा पर आज दिल्ली पहुंचेंगे।
पिछले साल ही मॉरीशस के राष्ट्रपति अनिरूद्व जगन्नाथ के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए कहा था कि नवम्बर, 2017 में मॉरिशस के 183वें अप्रवासी दिवस पर मॉरिशस प्रवास के दौरान उन्होंने जगन्नाथ से भेंट की थी। अनिरुद्ध जगन्नाथ फरवरी 2018 में उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट में सम्मिलित होने के लिए लखनऊ आए थे।