माया का BJP हमला, कहा- इंडिया शाइनिंग जैसी अटखेलियां कर रही सबसे ज्यादा तकलीफ देने वाली सरकार

मायावती ने कहा कि बीजेपी ने साल 2004 के इंडिया शाइनिंग से कुछ सबक नहीं सीखा है और ना ही यूपी के अपने सांसदों की फीडबैक से सबक सीखने की कोशिश कर रही है कि भारत एक संकटग्रस्त देश बन गया है, जहां लोग अपनी कमाई के पैसे के लिए भी मोहताज बन कर रह गए हैं।

tiwarishalini
Published on: 17 Dec 2016 11:27 AM GMT
माया का BJP हमला, कहा- इंडिया शाइनिंग जैसी अटखेलियां कर रही सबसे ज्यादा तकलीफ देने वाली सरकार
X

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार और बीजेपी पर इंडिया शाइनिंग जैसी अटखेलियां करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि देश की 90 प्रतिशत जनता को आजाद भारत की यह सबसे ज्यादा तकलीफ देने वाली सरकार साबित हुई है।

मायावती ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि बीजेपी नेता और केंद्र सरकार नोटबंदी के अभूतपूर्व फैसले की वैसी ही वाहवाही कर रहे हैं जैसे इनकी पूर्व की केंद्र सरकार में 'इंडिया शाइनिंग’ की वाहवाही करके जनता की दुःख-तकलीफों का मजाक उड़ाया था।

यह भी पढ़ें ... मायावती ने कहा- इलाहाबाद में पूर्व सांसद अतीक अहमद की गुंडई सपा के मुंह पर तमाचा

इंडिया शाइनिंग से सबक नहीं सीखा

मायावती ने कहा कि बीजेपी ने साल 2004 के इंडिया शाइनिंग से कुछ सबक नहीं सीखा है और ना ही यूपी के अपने सांसदों की फीडबैक से सबक सीखने की कोशिश कर रही है कि भारत एक संकटग्रस्त देश बन गया है, जहां लोग अपनी कमाई के पैसे के लिए भी मोहताज बन कर रह गए हैं।

यह भी पढ़ें ... मायावती ने कहा- BSP सरकार बनने पर अखिलेश के सभी फैसलों की होगी समीक्षा

विपक्षियों की आलोचना करने में जुटी केंद्र सरकार

मायावती ने कहा कि जिस व्यवस्था में लोगों का अपना पैसा अपना नहीं रह जाए, भला उसे कौन सराह सकता है। इसका समाधान निकालने के बजाए बसपा सहित विपक्षी पार्टियों की आलोचना की जा रही है कि नोटबंदी से जनता की नहीं बल्कि प्रतिपक्षी पार्टी के नेताओं की हवाइयां उड़ी हुई हैं।

यह भी पढ़ें ... मायावती ने कहा- नोटबंदी करके पीएम मोदी ने पहले ही कर दिया है लोगों को ‘कैशलेस’

केंद्र सरकार अपने अड़ियल रूख पर कायम

बसपा मुखिया ने कहा कि नोटबंदी के 39वें दिन भी आज पूरे देश में हर तरफ अफरा तफरी का माहौल है। बावजूद इसके केंद्र सरकार अपने अड़ियल रूख पर कायम है और देश की 90 प्रतिशत गरीब, मजदूर, किसान, कर्मचारी और अन्य मेहनतकश जनता को बेईमान घोषित कर दिया है। यह सरकार की घोर विफलता है।

यह भी पढ़ें ... स्वाति सिंह बोलीं-मायावती ने जनता के अधिकारों को बेचकर पैसा जमा किया

सपा-बीजेपी मिले हुए हैं

मायावती ने कहा कि अब लोगों का धैर्य समाप्त होता जा रहा है और यह कानून-व्यवस्था की नई समस्या में बदलता जा रहा है। बेकसूर जनता को पुलिस के डंडे खाने पड़ रहे हैं। इस मामले में सपा सरकार का रवैया जन सहयोग का नहीं बल्कि अपनी पुरानी मित्र और सहयोगी पार्टी बीजेपी के साथ सुर में सुर मिलाने का ही लगता है। यूपी की जनता बीजेपी के कल्याण सिंह की तरह राज नहीं चाहती जो कानून व्यवस्था को लेकर पांच साल से पहले ही अपनी सरकार गंवा बैठे और जनता को भी मुश्किल में डाल दिया।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story