×

UP: लखीमपुर कांड पर मायावती हमलावर, बोलीं- 'UP में अपराधी बेखौफ, हाथरस मामले में लीपापोती से बढ़ा मनोबल'

मायावती बोलीं कि, 'यह घटना यूपी में कानून-व्यवस्था व महिला सुरक्षा आदि के मामले में सरकार के दावों की जबर्दस्त पोल खोलती है। उन्होंने हाथरस समेत अन्य मामलों पर सवाल खड़े किए।

aman
Written By aman
Published on: 15 Sept 2022 10:18 AM IST (Updated on: 15 Sept 2022 10:23 AM IST)
BSP Chief mayawati
X

बसपा प्रमुख मायावती (फोटो-सोशल मीडिया)

Mayawati on Lakhimpur Kheri Case : यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में दलित बहनों की मौत मामले पर अब सियासी बयानबाजी तेज हो गई हैं। अब बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने इसे जघन्य हत्याकांड बताया है। उन्होंने इस हृदय विदारक घटना पर पुलिस-प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है। साथ ही, बताया कि यूपी में किस तरह अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, जो बेखौफ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आपको बता दें कि, इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा भी ट्वीट कर प्रदेश सरकार को घेर चुकी हैं।

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लखीमपुर खीरी में दो दलित बहनों के शव पेड़ पर लटके होने मामले में हमलावर रुख अख्तियार किया है। उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार को निशाने पर लिया। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है।

मायावती बोलीं- 'यूपी में अपराधी बेखौफ'

बसपा प्रमुख मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा, कि 'लखीमपुर खीरी में मां के सामने दो दलित बेटियों का अपहरण और दुष्कर्म के बाद उनके शव पेड़ से लटकाने की हृदय विदारक घटना सर्वत्र चर्चाओं में है, क्योंकि ऐसी दुखद व शर्मनाक घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। यूपी में अपराधी बेखौफ हैं क्योंकि सरकार की प्राथमिकताएं गलत हैं।'

'हाथरस मामले में हुई थी लीपापोती'

मायावती एक अन्य ट्वीट में लिखती हैं, 'यह घटना यूपी में कानून-व्यवस्था व महिला सुरक्षा आदि के मामले में सरकार के दावों की जबर्दस्त पोल खोलती है। हाथरस समेत ऐसे जघन्य अपराधों के मामलों में ज्यादातर लीपापोती होने से ही अपराधी बेखौफ हैं। यूपी सरकार अपनी नीति, कार्यप्रणाली व प्राथमिकताओं में आवश्यक सुधार करें।'

केस दर्ज, चार आरोपी हिरासत में

आपको बता दें, ये मामला यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के निघासन थाना क्षेत्र का है। इसी इलाके में तमोलीन पुरवा गांव है। यहां बुधवार दोपहर दो दलित बहनों को अगवा किया गया था। बाद में उनके शव पेड़ पर लटके मिले थे। मृतक लड़कियों की मां ने बताया, उसकी बड़ी बेटी 17 और छोटी 15 साल की थी। दोनों घर के बाहर बैठी थी तभी बाइक सवार तीन युवक उसे घसीटकर बाइक पर बैठाया और फरार हो गए। बाद में दोनों लड़कियों के शव पेड़ पर लटके मिले थे। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story