×

मायावती ने योगी पर साधा निशाना, माब लिंचिंग पर दिया बड़ा बयान

बसपा सुप्रीमों मायावती ने बुधवार को ट्विट कर के कहा है कि यूपी में माब लिंचिंग अब अपने भयावह रूप् में यहां की निर्दोष महिलाओं को अपना शिकार बना रहा है।

SK Gautam
Published on: 28 Aug 2019 12:44 PM IST
मायावती ने योगी पर साधा निशाना, माब लिंचिंग पर दिया बड़ा बयान
X

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों मायावती ने माब लिंचिंग के लिए यूपी की योगी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। मायावती ने कहा है कि यूपी में माब लिंचिंग अब अपने भयावह रूप में है और प्रदेश सरकार को इसको रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिये।

बसपा सुप्रीमों मायावती ने बुधवार को ट्विट कर के कहा है कि यूपी में माब लिंचिंग अब अपने भयावह रूप् में यहां की निर्दोष महिलाओं को अपना शिकार बना रहा है।

ये भी देखें : KGMU द्वारा आयोजित कार्यक्रम ट्रामा-2019 में CM योगी भी रहे मौजूद, देखें तस्वीरें

इस संबंध में बच्चा चोरी के आरोप में बेगुनाह महिलाओं को प्रताड़ित करने व हत्या करने से लोगों में दहशत हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार को ऐसे गलत तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे तो बेहतर है।

यूपी की मौजूदा सरकार भी कानून-व्यवस्था के मामले में एक ही थैली के चटटे-बटटे हैं

इधर माब लिंचिंग को लेकर बसपा सुप्रीमों लगातार हमलावर है। उन्होंने बीते मंगलवार को भी इसी संबंध में ट्विट करके बसपा को छोड़ कर अन्य सभी दलों की सरकारों को कठघरें में खड़ा करते हुए कहा था कि यूपी में बसपा की सरकार को छोड़कर पूर्व की सभी सरकारें और खासतौर पर यूपी की मौजूदा सरकार भी कानून-व्यवस्था के मामले में एक ही थैली के चटटे-बटटे हैं।

ये भी देखें : भैया! बंद कमरे में ही देखें, Poonam Pandey का ये Sexy Video देख हिल जायेंगे आप

उन्होंने पहले की सरकार में हल्ला बोल चलता था तो अब माब लिंचिंग आदि का जंगलराज चल रहा हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह अब तक रही सभी राज्य सरकारों व केंद्र सरकारों ने भी सभी जांच ऐजेन्सियों का अपने-अपने राजनीतिक स्वार्थ में काफी दुरुपयोग किया है, जो किसी से छिपा नहीं हैै।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story