TRENDING TAGS :
मायावती पर विवादित टिप्पणी करने वाली विधायक साधना सिंह ने दी सफाई
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर बीजेपी की महिला विधायक साधना सिंह ने विवादित टिप्पणी की है। साधना सिंह ने गेस्ट हाउस कांड की बात करते हुए कहा कि जिस महिला के साथ ऐसी घटना हो जाती है, वह कलंकित मानी जाती है।
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए अपमान जनक शब्दों का प्रयोग करने वाली बीजेपी विधायक साधना सिंह ने सफाई दी है। उन्होंने एक पत्र जारी करके कहा कि उनकी मंशा किसी को भी अपमानित करने की नहीं थी। अगर उनके शब्दों से किसी को अपमानित होना पड़ा है तो उसके लिए खेद प्रकट करती है।
क्या है मामला
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर बीजेपी की महिला विधायक साधना सिंह ने विवादित टिप्पणी की है। साधना सिंह ने गेस्ट हाउस कांड की बात करते हुए कहा कि जिस महिला के साथ ऐसी घटना हो जाती है, वह कलंकित मानी जाती है। महिला विधायक जब यह अमर्यादित बयान दे रही थी, उस समय मंच पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह भी मौजूद थे। साधना सिंह, चंदौली के मुगलसराय से विधायक हैं।
ये भी देखें :योगी के ‘सिद्धार्थ’ ने विपक्ष के नेताओं के बीच बांट दी ‘पीएम की कुर्सी’
बीजेपी महिला विधायक की टिप्पणी पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा मुगलसराय से भाजपा की महिला विधायक ने जिस तरह के आपत्तिजनक अपशब्द मायावती जी के लिए प्रयोग किए हैं वे घोर निंदनिय हैं। ये भाजपा के नैतिक दिवालियापन और हताशा का प्रतीक है। ये देश की महिलाओं का भी अपमान है।
तो वहीं बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, 'उन्होंने (साधना सिंह) हमारी पार्टी अध्यक्ष के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, वे बीजेपी का स्तर दिखाते हैं। एसपी-बीएसपी के गठबंधन की घोषणा के बाद बीजेपी नेताओं ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है और उन्हें आगरा और बरेली के मेंटल हॉस्पिटलों में एडमिट कराना चाहिए।
ये भी देखें :बीजेपी विधायक की मायावती पर फिसली जुबान, बोलीं किन्नर से भी ज्यादा बदतर
बता दें कि चंदौली जनपद के बबुरी थाना के परनपुरा गांव में किसान कुंभ अभियान कार्यक्रम में साधना सिंह ने कहा कि 'जब द्रोपदी का चीर हरण हुआ तो उसके बाद महाभारत हुआ, लेकिन सपा ने मायावती का चीर हरण किया, उसके बावजूद भी सत्ता के लोभ में आकर उन्होंने सपा से गठबंधन करके महिलाओं की अस्मत पर दाग लगाया है। साधना सिंह यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने बसपा सुप्रीमो के बारे में अमर्यादित बयान देते हुए कहा कि वह ना नर हैं और ना ही नारी हैं।
ये भी देखें :पत्थरों से कुचला हुआ मिला बीजेपी नेता का सिर, जांच जारी
छात्र सभा ने फूंका विधायक का पुतला
लखनऊ में समाजवादी छात्र सभा ने साधना सिंह का विश्वविद्यालय के पास पुतला फूंक अपना विरोध जताया।