×

मायावती बोलीं- दो लोगों को मंत्री बनाने से नहीं होगा दलितों का कल्याण

By
Published on: 5 July 2016 4:26 PM IST
मायावती बोलीं- दो लोगों को मंत्री बनाने से नहीं होगा दलितों का कल्याण
X

लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने पीएम मोदी के दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार को चुनावी नाटक बताया है। मायावती ने कहा, ऐसी अनेकों नाटकबाजी पहले कांग्रेस पार्टी की सरकारें भी करती थी। उन्हीं क़दमों पर अब केन्द्र की बीजेपी सरकार भी चल रही है।

ये भी पढ़ें ...माया ने बिछाया खुफिया जाल, नेता-अफसर और पत्रकार रख रहे हैं नजर

मायावती ने कहा, केंद्र सरकार के दो साल बीतने के बाद मोदी जी को कमजोर और पिछड़े वर्ग की याद आई। इसीलिए इस वर्ग से दो-तीन लोगों को मंत्रिमंडल में जगह दे दी है। उनके इतना कर देने भर से देश की वो बड़ी आबादी जो कमजोर और पिछड़ा वर्ग से है कि सामाजिक, आर्थिक स्थिति सुधरने वाली नहीं है।

ये भी पढ़ें ...अपर्णा की जीत के लिए जुटे शिवपाल, कहा- हम ताकतवर हैं गुंडे नहीं

मायावती बोलीं, नरेंद्र मोदी का विकास का एजेंडा लागू करने का दावा छलावा है। उनके कई चहेतों में से एक आडानी कंपनी पर 200 करोड़ का पर्यावरण जुर्माना माफ कर देना मोदी सरकार की मंशा जाहिर करता है।



Next Story