×

माया भी जाट आरक्षण के समर्थन में कूदीं, शांतिपूर्ण आंदोलन की अपील

Admin
Published on: 21 Feb 2016 9:51 AM GMT
माया भी जाट आरक्षण के समर्थन में कूदीं, शांतिपूर्ण आंदोलन की अपील
X

लखनऊ: बीएसपी सुप्रीमो मायावती भी जाट आरक्षण के समर्थन में उतर आई हैं। मायावती ने रविवार को इस आंदोलन को अपना पूरा समर्थन देते हुए हरियाणा में पुलिस दमन और फायरिंग की तीखी निंदा की। उन्होंने मांग रखी कि जाटों को तत्काल आरक्षण मिले। उनके मुताबिक, जाट समुदाय कांग्रेस और बीजेपी के आरक्षण संबंधी कोरे आश्वासनों पर अब और ज्यादा भरोसा करने को तैयार नहीं है।

शांतिपूर्ण आंदोलन की अपील

मायावती ने कहा कि जाट समुदाय इस आंदोलन को योजनाबद्ध तरीके से,अनुशासित और शांतिपूर्वक तरीके से चलाएं ताकि मिलने वाले समर्थन का दायरा और भी अधिक व्यापक हो सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार को जाट समुदाय की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके उसे तत्काल लागू करना चाहिए।

और क्या कहा मायावती ने

-हरियाणा में जब कांग्रेस की सरकार थी तब उसने जाट समुदाय को इन्साफ नहीं दिया।

-हरियाणा राज्य में बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है ।यह सरकार भी वही कर रही है।

-हरियाणा के जाटों को ओबीसी के तहत् आरक्षण की मांग को लेकर आन्दोलन के लिये मजबूर होना पड़ा।

-जाटों में हरियाणा राज्य सरकार के प्रति काफी ज्यादा आक्रोश है।

-वे अब ज्यादा समय तक आश्वासन के सहारे नहीं जीना चाहते है।

-अपनी इस मांग को जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहना हुआ देखना चाहते हैं।

Admin

Admin

Next Story