×

वायरल हुआ मायावती का 'ऐसी धाकड़ है' गाना, बाकी पार्टियों को चित्त करने को तैयार BSP

By
Published on: 8 Feb 2017 1:14 PM IST
वायरल हुआ मायावती का ऐसी धाकड़ है गाना, बाकी पार्टियों को चित्त करने को तैयार BSP
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनावी लहर तेजी से चल रही है। भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी-कांग्रेस पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी अपने-अपने तरीके से जनता को लुभाने में लगी हुई हैं। सभी पार्टियां जगह-जगह जाकर जन सभाएं कर रहे हैं, तो कोई अपनी पार्टी की खूबियों को बताने के लिए बॉलीवुड के गानों का सहारा ले रहा है। कुछ समय पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत का 'बाहुबली' लुक वाला वीडियो सामने आया था और हाल ही में अखिलेश यादव का 'रईस' वाला वीडियो सामने आया।

इन सभी में बसपा के लोगों ने मायावती को 'ऐसी धाकड़ है' बताते हुए एक गाना तैयार किया है। इस गाने में मायावती को 'ऐसी धाकड़ है' बताया गया है। जैसा कि गाने के बोल हैं कि चारों खाने चित्त कर देगी, उनसे पता चल रहा है कि मायावती बाकी सभी पार्टियों को चारों खाने चित्त करके उत्तर प्रदेश का चुनावी दंगल 2017 जीत लेंगी।

गाने के आखिरी में मायावती को 'शेर' बताया गया है गाने में बीजेपी की खूबियों को बखूबी दिखाया गया है। इस वीडियो में अखिलेश यादव, राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी टेंशन में दिखाई दे रहे हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए, वायरल हो रहा वीडियो और मायावती की कुछ फोटोज...

मायावती का PM पर हमला, कहा- मोदी ने चुनावी स्वार्थ के लिए राजनीतिक स्तर को गिरा दिया

अंसारी बंधु BSP में शामिल, मुख्तार मऊ सदर तो घोसी सीट से अब्बास होंगे प्रत्याशी

BSP भी खेल रही वही खेल, जिस पर माना जाता था अब तक दूसरों का कब्जा

विधानसभा स्तर पर छोटी-छोटी बैठकें करेगी बसपा, विरोधियों को घेरने की रणनीति तैयार

मायावती ने कहा- BSP नहीं बोलती बड़े बोल, जुमलेबाजी करना हमें पसंद नहीं

खास है यह सीट, यहां से जीत कर दो बार मुख्यमंत्री बन चुकी हैं मायावती

माया ने मुस्लिमों को किया सावधान, कहा-BJP की अंतिम मुहर के बाद होगा सपा-कांग्रेस गठबंधन

मायावती ने कहा- दलितों, पिछड़ों के लाभ में कटौती किए बिना ही अपरकास्ट-अल्पसंख्यकों को आरक्षण

मायावती ने कहा-नापाक है सपा-कांग्रेस का गठबंधन, BJP को फायदा पहुंचाने की साजिश

माया का हमला, कहा- 'बबुबा' किसी भी महापुरुष की मूर्ति पर कर सकता है अभद्र टिप्‍पणी

..लो अब 'बुआ' ने 'बबुआ' को बताया BBC, मतलब- बबुआ ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन

मोदी विरोधियों से मायावती ने किया किनारा, कहा-हमारा पार्टी 'भारत बंद' में शामिल नहीं

Next Story