TRENDING TAGS :
Mayawati on Ayodhya Case: अयोध्या में दलित बेटी की नृशंस हत्या पर मायावती ने उठाई न्याय की मांग
Mayawati on Ayodhya Case: अयोध्या में दलित बेटी की निर्मम हत्या पर मायावती ने न्याय की मांग की है। साथ ही उन्होंने सरकार से अपील की है दोबारा ऐसी घटना न हो।
Mayawati on Ayodhya Case: अयोध्या में दलित बेटी के साथ हुए दुष्कर्म और फिर उसकी निर्मम हत्या पर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने एक्स पर पोस्ट की हैं। उन्होंने पीड़िता के लिए न्याय की मांग की है। साथ ही सरकार से मांग की हैं कि दोबारा ऐसी घटना न हो।
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, " उत्तर प्रदेश के जिला अयोध्या के सहनवां में दलित परिवार की बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आँखें फोड़ दी गई हैं तथा अमानवीय व्यवहार भी हुआ है, यह बेहद दुःखद व अति गम्भीर मामला है। सरकार सख्त कदम उठाये, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।"
राहुल गांधी ने भी किया पोस्ट
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, अयोध्या में दलित बेटी के साथ हुई अमानवता और उसकी नृशंस हत्या हृदयविदारक और बहुत शर्मनाक है। तीन दिनों से गूंजती बच्ची के परिवार के मदद की पुकार पर अगर प्रशासन ने ध्यान दिया होता तो शायद उसके जीवन की रक्षा हो सकती थी। एक और बेटी के जीवन का इस घिनौने अपराध से अंत हो गया। आखिर कब तक और कितने परिवारों को इस तरह रोना-तड़पना पड़ेगा?
राहुल गांधी ने आगे लिखा, " बहुजन विरोधी भाजपा राज खास कर उत्तर प्रदेश में दलितों पर घृणित अत्याचार, अन्याय और हत्या बेलगाम बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार इस अपराध की तुरंत जांच कर, दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाने के साथ ज़िम्मेदार पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करे। और कृपया कर पीड़ित परिवार को हमेशा की तरह प्रताड़ित न करें। देश की बेटियां और पूरा दलित समाज न्याय के लिए आपकी ओर देख रहा है।"
क्या है पूरा मामला
अयोध्या में बीते दिन यानी एक फरवरी दिन शुक्रवार को दलित युवती की रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर देने की घटना सामने आई। उसके शव को नग्न हालत में नाले में फेंका हुआ बरामद किया गया। आरोपियों ने युवती के हाथ-पैर तोड़ दिए। दोनों आंखें फोड़ दी और प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया गया। इस घटना से हर किसी का रूह कांप उठा।