×

मायावती बोलीं- BJP का जज व कोर्ट पर लगातार हमला, चिंता का सबब

aman
By aman
Published on: 30 Aug 2017 4:50 PM IST
मायावती बोलीं- BJP का जज व कोर्ट पर लगातार हमला, चिंता का सबब
X
लोस-विस चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी बसपा, कहा- गठबंधन का तजुर्बा अच्छा नहीं

लखनऊ: केंद्र व विभिन्न राज्यों में सत्तासीन दल बीजेपी का जज व न्यायालय पर लगातार किए जा रहे हमले चिंता का सबब बने हुए हैं। ऐसे ही एक मामले में महाराष्ट्र के सीएम फडनवीस को लिखित हलफनामा देकर मुंबई हाईकोर्ट से बिना शर्त माफी मांगनी पड़ी है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार (30 अगस्त) को एक बयान जारी कर यह बात कही।

मायावती ने कहा है, कि केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण कानून के तहत 'शान्ति क्षेत्र' घोषित करने संबंधी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मामले में सुनवाई चल रही थी। इस दौरान महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार द्वारा अदालत पर द्वेष के साथ काम करने का आरोप लगाकर जजों को बदलने की मांग की गई। मुंबई हाईकोर्ट ने गंभीर मामला मानकर इस पर कड़ा रुख अपनाया। इसकी वजह से बीजेपी सरकार को लिखित हलफनामा दाखिल कर बिना शर्त माफी मांगने को मजबूर होना पड़ा है, इसे अब कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

ये भी पढ़ें ...EC की कृपा से टला BJP का संकट, योगी सहित 5 मंत्री बनेंगे MLC

बीजेपी का रवैया चिंताजनक

बसपा सुप्रीमो ने कहा, कि 'बीजेपी सरकारों व इनके बड़े नेताओं ने जजों को अपमानित करने वाली भाषा के साथ अदालतों के विरुद्ध जो रवैया अपनाया है, वह देश के माथे पर चिंता की लकीरें खींचने वाला है। खासकर डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम प्रकरण में पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट की फटकार के बाद बीजेपी नेताओं ने सार्वजनिक तौर पर जो टिप्पणियां की हैं, उसे देश ने नापसंद किया है। यह सत्ताधारी बीजेपी की अहंकारी मानसिकता व अदालत से टकराने की उसकी खतरनाक प्रवृत्ति को उजागर करता है।'

ये भी पढ़ें ...BRD: पूर्व प्राचार्य की गिरफ्तारी के बाद STF ने कफील पर बढ़ाया दबाव, फरार

जजों की नियुक्ति पर अड़ियल रवैया जग-जाहिर

उनका कहना है कि वैसे भी हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति को लेकर केन्द्र सरकार का अड़ियल रवैया जग-जाहिर है। इसके कारण न्यायपालिका में सैकड़ों नियुक्तियां प्रभावित हो रही है। इसका न्याय व्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। केन्द्र सरकार का रवैया असहयोग का बना हुआ है।

ये भी पढ़ें ...CM योगी आदित्यनाथ ने ‘स्टार्ट-अप यात्रा’ को दिखाई हरी झंडी

मायावती इन मुख्य बिंदुओं पर भी बोलीं

-सुप्रीम कोर्ट ने कई अहम मामलों में संविधान के मंशा की सही तौर पर व्याख्या की है।

-जो बीजेपी सरकार को पसन्द नहीं आई है।

-बीजेपी, प्रतिपक्षी पार्टियों की तरह ही कोर्ट को भी प्रतिरोधी मानकर दुःखद व्यवहार कर रही।

-बीजेपी कोर्ट की अवमानना भी करने को तैयार दिख रही है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story