×

मायावती ने कहा सर्जिकल स्ट्राइक के लिए हो सेना की जयकार, PM और रक्षा मंत्री की नहीं

By
Published on: 7 Oct 2016 3:51 PM IST
मायावती ने कहा सर्जिकल स्ट्राइक के लिए हो सेना की जयकार, PM और रक्षा मंत्री की नहीं
X

लखनऊः बसपा मुखिया मायावती ने भाजपा पर सर्जिकल स्ट्राइक को राजनीतिक तौर पर भुनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनका यह प्रयास पूरी तरह अनुचित है। इसकी निन्दा करते हुए बसपा सुप्रीमों ने कहा है कि वास्तव में इसके लिए अभिनन्दन और जय-जयकार केवल सेना का ही होना चाहिये, ना कि देश के किसी नेता, रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री का।

पाकिस्तान के मामले पर चुनाव को अपने पक्ष में प्रभावित करने का करेंगे प्रयास

मायावती ने शुक्रवार को अपने जारी बयान में कहा कि इस विधानसभा चुनाव में भाजपा और पीएम मोदी नफरत व दंगा फैलाकर वोटों का ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रहे हैं। भारत—पाकिस्तान के मामले पर उन्माद फैलाकर चुनाव को अपने पक्ष में प्रभावित करने का भी प्रयास जरूर करेंगे। जैसा कि इन्होंने सन् 2014 के लोकसभा आमचुनाव के दौरान करके उसका चुनावी लाभ भी उठाया था।

धर्म के इस्तेमाल की संभावना से लोगों से सतर्क रहने की अपील

मायावती ने भाजपा के इस प्रकार के चुनावी हथकण्डों के साथ चुनाव में धर्म के इस्तेमाल की संभावना जताई और लोगों से सतर्क व सावधान रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि अब चुनाव से पहले विभिन्न योजनाओं/परियोजनाओं का शिलान्यास आदि करके भी लोगों को वरग़लाने का प्रयास केन्द्र की भाजपा व प्रदेश की सपा सरकार द्वारा शुरू कर दिया गया है। इनसे भी सावधानी जरूरी है।

केंद्र और यूपी सरकार विकास के प्रति थोड़ी भी गम्भीर व चिन्तित नहीं।

आतंकी शिविरों पर सेना की पराक्रमी कार्रवाई के सम्बन्ध में वैसे तो केन्द्र सरकार के मन्त्रियों व भाजपा के नेताओं को बयानबाजी नहीं करने की हिदायत दिये जाने की बात कही जा रही है। परन्तु इसका कोई प्रभाव पड़ता हुआ कहीं नजर नहीं आ रहा है। बल्कि इसके विपरीत इस मुद्दे पर हर प्रकार से बयानबाज़ी, पोस्टरबाज़ी व होर्डिंगबाज़ी करके लोगों में उन्माद पैदा करने की कोशिश की जा रही है।

यह सब बेरोक-टोक लगातार खासकर प्रदेश में जारी है, जबकि सीमा पर पाकिस्तानी सेना की तरफ से लगातार गोलाबारी जारी है। जिसके कारण हालात अभी भी लगातर नाजुक व चिन्ताजनक बने हुये हैं। ऐसी परिस्थिति में केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। देश को उन्हें अपने इन ‘‘हथकण्डों व षड़यन्त्रों‘‘ से मायूस नहीं करना चाहिए।



Next Story