TRENDING TAGS :
चंद्रशेखर रावण से समझौते का सवाल ही नहींः मायावती
Mayawati Speech: प्रेस वार्ता के दौरान BSP अध्यक्ष मायावती ने चंद्रशेखर रावण से गठबन्धन करने से साफ इंकार किया है।
मायावती-चंद्रशेखर रावण (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)
Mayawati Speech: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati)ने आज कहा कि भाजपा अपनी सरकार में सौतेला व्यवहार अपनाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि दलितों केा आरक्षण देने का काम डॉ. अम्बेडकर की देन है। वरना कांग्रेस ने कभी मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू नहीं की। उन्होंने फिर दोहराया जातिगत जनगणन की मांग को दोहराते हुए यह भी कहा कि अगले विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election 2022) में बसपा अधिक से अधिक आरक्षित सीटे जीतने का काम करके प्रदेश में अपने दम पर सरकार बनाने का काम करेगी।
पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने (mayawati press conference today) कहा कि पूरे देश में दलितों आदिवासियों एवं अन्य पिछड़े वर्ग पर जुल्म ज्यादती अभी तक बंद नहीं की गयी। केन्द्र सरकार अपनी इसी नीति के तहत जातीय जनगणना की मांग से बच रही है । इसी तरह अल्पसंख्यकों को प्रदेश सरकार की तरफ से दहशत पैदा की जा रही है। प्रदेश में भाजपा सरकार का सौतेला व्यवहार साफ नजर आ रहा है। उन पर झूठे मुकदमें लगाए जा रहे हैं जबकि बसपा सरकार में यह समाज पूरी तरह से सुरक्षित था।
मायावती ने अपनी सरकार के कामों को याद दिलाते हुए कहा कि ओबीसी एवं मुस्लिम समाज की बैठकों उन्हे इन सब बातों को बताने का काम किया जा रहा है। मुस्लिम समाज के लोगों पर फर्जी मुकदमें लगाए जा रहे हैं। इसलिए इस बार बसपा की सरकार बनने पर मुस्लिम और पिछड़े वर्ग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सरकार बनने पर मुस्लिम जाट समाज का पूरा ध्यान रखेगी।
प्रेस वार्ता करतीं मायावती (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी न्यूज ट्रैक)
एक सवाल के जवाब में उन्होंने फिर दोहराया कि इस बार भी बसपा अपने दम पर चुनाव लडेगी। किसी भी दल से समझौता नहीं किया जाएगा। चंद्रशेखर (Chandrashekhar) रावण से गठबन्धन पर उन्होंने साफ इंकार किया। 12 राज्यसभा सदस्यों के निलम्बन को उन्होंने अनुचित बताते हुए कहा कि एक बार मिल बैठकर बात करना चाहिए।