×

Mayawati Statement: मायावती ने एक्स पर बताई सागर और प्रमोद को निकाले जाने की वजह, कार्यकर्ता गलत प्रचार से रहें सतर्क

Mayawati Statement: बसपा नेत्री मायावती ने कहा कौन किस पार्टी के लोगों के साथ अपना रिश्ता बना रहा है उसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।

Network
Newstrack Network
Published on: 7 Dec 2024 9:18 AM IST
Mayawati Statement: मायावती ने एक्स पर बताई सागर और प्रमोद को निकाले जाने की वजह, कार्यकर्ता गलत प्रचार से रहें सतर्क
X

Mayawati Statement   (photo: social media )

Mayawati Statement: पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाजवादी पार्टी की नेता मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करके कहा है कि अवगत कराना है कि श्री मुनकाद अली, BSP Ex-MP के लड़के की शादी में, पार्टी के लोगों को इसलिए रोका गया, क्योंकि इनकी लड़की मीरापुर से सपा से विधानसभा का उपचुनाव लड़ रही थी, उनके खिलाफ BSP भी यह उपचुनाव लड़ रही थी।

सुश्री मायावती ने अपने ट्वीटों की सीरीज में कहा है कि ऐसे में, शादी में दोनों पार्टियों के लोगों के आपस में टकराने की आम चर्चा थी, उससे बचाने के लिए पार्टी को फिर मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा, लेकिन इसे दूसरे तरीके से जो प्रचारित किया जा रहा है, यह ठीक नहीं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी का स्टैंड स्पष्ट करते हुए कहा कि इसी प्रकार रामपुर जिले का पूर्व पार्टी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सागर व इसके बाद पार्टी अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार का इनसे आपसी झगड़ा चरम पर था, जिससे पार्टी के कार्य सफर कर रहे थे, तब फिर दोनों को एक साथ निकाला गया, जिसका शादी-विवाह का कोई सम्बन्ध नहीं।

बसपा नेत्री ने कहा कि अर्थात् कौन किस पार्टी के लोगों के साथ अपना रिश्ता बना रहा है उसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। लोग स्वतंत्र हैं जहाँ चाहें वहाँ रिश्ता करें। यह सब उनकी सोच पर निर्भर करता है। लेकिन ऐसे लोगों से ज़रूर सतर्क रहें जो इसका भी गलत प्रचार कर रहे हैं।

आपको बता दें कि बसपा नेत्री अपने एक्शन के लिए जानी जाती हैं वह बड़े से बड़े नेता को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने में संकोच नहीं करती हैं। वह कई बड़े नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा चुकी हैं। इसी क्रम में उन्होंने प्रमोद कुमार और सुरेंद्र सागर को निकाले जाने की वजह स्पष्ट की है। सुरेंद्र सागर दर्जा प्राप्त मंत्री रह चुके हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story