×

Mayawati: मायावती ने पुष्कर धामी पर बोला हमला, कहा सरकार का काम लोगों को बसाना है, न कि उजाड़ना

Mayawati: बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तराखंड सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने उत्तरखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से पूछा कि सरकार का लोगों को बसाना है न कि उजाड़ना।

Jugul Kishor
Published on: 4 Jan 2023 4:05 AM GMT (Updated on: 4 Jan 2023 9:27 AM GMT)
Mayawati
X

मायावती (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Mayawati: बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तराखंड सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने उत्तरखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से पूछा कि सरकार का लोगों को बसाना है न कि उजाड़ना। मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तराखण्ड स्टेट के हल्द्वानी में बर्फीले मौसम में ही अतिक्रमण हटाने के नाम पर हजारों गरीब व मुस्लिम परिवारों को उजाड़ने का अमानवीय कार्य अति-दुःखद। सरकार का काम लोगों को बसाना है, न कि उजाड़ना। सरकार इस मामले में जरूर सकारात्मक कदम उठाये, बी.एस.पी. की यह माँग।

मायावती ने सम्मेद शिखर मामले में जैन समाज का किया समर्थन

झारखंड के गिरिडीह जिले की पारसनाथ पहाड़ी पर स्थित सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल घोषित करने का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। पर्यटन स्थल घोषित करने के बाद जैन समुदाय के लोग देश भर में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। जैन समुदाय का बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी समर्थन कर दिया है। मायावती ने ट्वीट कर लिख कि भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश में अब जैन धर्म के लोगों को भी अपने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व पवित्रता के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में आन्दोलित होकर इण्डिया गेट सहित सड़कों पर जबरदस्त तौर पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है, यह अति-दुःख व चिन्ता की बात है।

दूसरे ट्वीट में बसपा सुप्रीमो ने लिखा कि केन्द्र व राज्य सरकारें टूरिज़्म के विकास आदि को बढ़ावा देने के नाम पर कमर्शियल दृष्टिकोण से जिन गतिविधियों को अंधाधुंध बढ़ावा दे रही हैं उससे श्रद्धालुओं में खुशी कम व असंतोष ज्यादा है। सरकारें धर्म की अध्यात्मिकता तथा धार्मिक स्थलों की पवित्रता बरकरार रखे तो बेहतर।


Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story